MP Board 2021 प्रायोगिक परीक्षायें स्थगित आदेश जारी | MPBSE Practical Exam 2021postponed

 MPBSE Practical Exam 2021postponed official Notice  


नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले है  की माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित क्लास 10th और 12th की प्रायोगिक परीक्षा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई है जिसके लिए बोर्ड के द्वारा ऑफिशियल आदेश जारी कर दिया गया है |


MP Board 2021


दोस्तों आपको बता दे की वर्तमान में covid-19 का संक्रमण जारी जिसके कारण सभी बोर्ड एग्जाम नहीं करा पा रहे कुछ बोर्ड ने बोर्ड के स्टूडेंट को आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर जनरल प्रमोशन दे दिया है जबकि कुछ बोर्ड ने नहीं दिया |

हम बात कर रहे है mp board की तो दोस्तों आपको बता दे की क्लास 10th में आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर जनरल प्रमोशन दे दिया जायेगा परन्तु केवल नियमित विद्यार्थी को जबकि प्राइवेट स्टूडेंट पर विचार चल रहा है | ये तो थी क्लास 10th की बात जबकि क्लास 12th अभी तक कोई भी निर्णय नहीं आया है जबकि कई बैठक का दौर जारी है और एक्सपर्ट की  राय भी ली जा रही है जिसको लेकर जब भी कोई निर्णय या अपडेट आती है हम आपको अपने इस ब्लॉग पर जानकारी दे देंगे है -


विषय-मण्डल द्वारा आयोजित प्रायोगिक परीक्षायें वर्ष 2021 के आयोजन संबंधी। संदर्भ-मंडल का पत्र कमांक/गोपनीय समन्वय/1567/2021 भोपाल दि. 12.04.2021


विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन /शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें दिनांक 20 मई 2021 तक आयोजित करने संबंधी आदेश प्रसारित किये गये है। 2- वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15 मई 2021 तक प्रदेश में Corona Curfew (लॉक डाउन) होने के कारण मंडल की प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। 3- स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन संबंधी तिथि पृथक से घोषित की जाएगी







आदेश



mpboard  २०२१




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.