कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु HS Result HELPER Excel Sheet 2021
👉 Download
व्यवसायिक विषयों का रिजल्ट तैयार करें Result Excel sheet - 2021
👉 Download
हेलो दोस्तों, जैसा की हम जानते है इस बार covid -19 के संक्रमण के कारण क्लास 10 की परीक्षा निरस्त कर दी गई है अब छात्र के पूर्व के अंको के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जायेगा। जिसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.
इस बर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम अर्द्ध वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्याङ्कन के प्राप्त अंको के आधार पर तैयार किया जायेगा।
जैसा की हम जानते है दिनांक 14/05/21 को आया था जिसे आप चाहे तो देख सकते है जिसमे अर्द्ध वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्याङ्कन के अंक अधिभार के आधार पर रिजल्ट तैयार करना है.
यहाँ पर बोर्ड के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए श्री नीलेश मीना सह-समन्वयक आई. टी. सेल जिला होशंगाबाद (Mo. 9630191976) के द्वारा एक्सेल शीट तैयार किया गया है जिसका इंटरफ़ेस बहुत आसान है हम केवल डाटा एंटर करेंगे रिजल्ट तैयार हो जायगा। इस शीट को उपयोग करने से पहले हमे कुछ बातों ध्यान रखना जरुरी है. यहाँ आपको डिटेल्स में बताने वाले है।
रिजल्ट डाटा शीट में कुल 5 शीट है.
जैसे - सभी जानकारियाँ ENGLISH केपिटल लेटर्स अथवा अंकों में दर्ज करें |
NAME OF SCHOOL- यहाँ हमे स्कूल का नाम इंग्लिश केपिटल लेटर्स में डालना है।
GOVERNMENT / PRIVATE- स्कूल टाइप सेलेक्ट करना है।
DISE CODE- डाइस कोड डालना है
MPBSE CODE- mpboard का कोड डालना है
NAME OF BLOCK-ब्लॉक डालना है
NAME OF DISTRICT- जिला डालना है
TOTAL REGULER ENROLLED STUDENTS IN CLASS -10 - नियमित छात्रों की संख्या डालना है। STUDENTS-DATA इस शीट पर स्टूडेंट की सामान्य जानकारी जैसे - नाम, रोलनंबर एवं नामांकन क्रमांक भरना है। बाद में विषयों का चयन करना है. पहले चार विषय ड्रॉप-डाउन लिस्ट से चुनना है , शेष दो विषयों को नीचे सभी छात्रों के लिये कॉपी कर लेते है। यदि व्यावसायिक विषय संचालित है तो व्यावसायिक विषयों का चयन तीसरे विषय के रूप में करें।
अर्द्ध वार्षिक या प्रीबोर्ड परीक्षा में छात्र द्वारा अर्जित सर्वोच्च प्राप्तांक (100 में से)
यूनिट टेस्ट जिसमें भी छात्रों ने सर्वोच्च अंक अर्जित किये हों (10 में से)
आतंरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक (20 में से)
विज्ञान तथा व्यावसायिक विषयों के प्रायोगिक विषयों के प्राप्तांक (20 में से) भी आतंरिक मूल्यांकन वाले कॉलम में ही दर्ज करें.
दोस्तों आपको बता दे की हमे किसी भी प्रकार की कैलकुलेशन नहीं करना है केवल सही डाटा fill करना है
इस शीट पर रिजल्ट स्वतः बन जायगा |
यदि हम स्टूडेंट का डाटा जैसे रोल नं. नामांकन नंबर , चेक लिस्ट देखना चाहते है - https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE or http://mpbse.nic.in/ पर क्लिक कर सकते है।
Thanks for comment