MP BOARD नया आदेश जारी - class 10th & 12th आंतरिक मूल्यांकन होगा | कक्षा 9 और 11 का रिजल्ट 30 मई तक आयेगा

नमस्कार दोस्तों mpboard मध्यप्रदेश द्वारा आज दो नए आदेश जारी किये गए है जिसमे हाईस्कूल परीक्षा 2021 की आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा की ओ.एम.आर. शीट्स भरने संबंधी जानकारी है जबकि दूसरा आदेश क्लास 9 और 11 के रिजल्ट से सम्बंधित है जिसमे रिजल्ट कब आयेगा और विमर्श पोर्टल पर हमें रिजल्ट कब तक अपलोड करना है दिया गया है दोस्तों आपको बता दे की वर्तमान में covid - 19 के संक्रमण को देखते हुए दोनों आदेश जारी किये गए है जो की सभी स्कूल टीचर और स्टूडेंट को जानना बेहद जरुरी है हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको डिटेल्स में बताया है. 



हाईस्कूल परीक्षा 2021 की आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा


मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन /शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण तथा प्रदेश में Corona Cure few (लॉक डाउन) होने के कारण मण्डल की प्रायोगिक परीक्षायें आगामी आदेश तक स्थगित की गई है। 

2- स्थगित आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षाओं की ओ.एम.आर. में अंक भरने की प्रकिया एवं हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां पृथक से घोषित की जावेगी।

अतः आगामी आदेश तक हाईस्कूल परीक्षा की आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षाओं की ओ.एम. आर. शीट्स कदापि न भरी जाये। परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल


शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं का वार्षिक परिणाम


शास. हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम दिनांक 15.05.2021 तक घोषित करने के निर्देश दिये गये थे। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुये परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि में 30.05.2021 तक वृद्धि की जाती है। परीक्षा संबंधी जानकारी को विमर्श पोर्टल पर दिनांक 30.05.2021 तक दर्ज करें।







Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.