MP Board 2021 : Admit Card Class 10th & 12th पत्र एक साथ डाउनलोड कीजिये
हैल्लो फ्रेंड्स इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश के एडमिट कार्ड से सम्बंधित कुछ अपडेट देने वाले है। दोस्तों जैसा की हमे पता है इस बार covid-19 संक्रमण के कारण lockdown चल रहा है जिससे कारण mpboard द्वारा परीक्षा को लेकर कई बदलाब किये गए है। जिससे हम घर पर ही वर्क सके इस बार हमे एडमिट कार्ड को लेकर भी कुछ बदलाब देखने को मिले है जिस पर हम डिटेल्स में देखने वाले है।MP Board High School & Higher Secondary Admit Card - कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें।
दोस्तों यदि हम क्लास mpboard क्लास 10 या 12 के मुख्य परीक्षा - प्रवेश पत्र 2021 (थोक प्रिंट) एक एक या एक साथ डाउनलोड करना चाहते है तो कर सकते है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (MPBSE) द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा - 10th और 12तह के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिसे हम डाउनलोड सकते है। पहले MPBSE द्वारा प्रवेश पत्र प्रिंट कराकर जिले की समन्वयक संस्था के माध्यम से प्रेषित किये जाते हैं। परन्तु इस वर्ष Covid संक्रमण MP Board द्वारा प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं. जिसे हम http://mpbse.nic.in/ और https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE
पर जाकर bulk में और एक एक डाउनलोड कर सकते है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल कक्षा 10 और 12 के एडमिट कार्ड bulk में डाउनलोड करने के किये हमे कुछ स्टेप्स फॉलो करना है -
1. हमे स्कूल लॉगिन करना है। जिसके लिए हम
https://mpbse.mponline.gov.in/Login इस लिंक पर क्लिक करते है।
फॉर्म को फिल करना है और सबमिट करना है हम स्कूल लॉगिन जैसे ही करते है कुछ ऐसा पेज ओपन होगा।
3. मुख्य परीक्षा - प्रवेश पत्र 2021 (थोक प्रिंट) पर क्लिक करके हम बल्क में एडमिट कार्ड प्रिंट कर सकते है।
दोस्तों यहाँ हमे स्टूडेंट Regular / Private सेलेक्ट कर सकते है।
स्कूल लॉगिन करने के लिए हमे बोर्ड का कोड डालना होगा और पासवर्ड के द्वारा हम स्कूल लॉगिन कर सकते है।
यदि हम एक-एक एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहे तो तो बिना स्कूल लॉगिन के डाउनलोड कर सकते है इसके लिए हम इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।
यहाँ हमे अपना आवेदन क्रमांक डालना है। और Captcha डालना है। एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा जिसका हम प्रिंट ले सकते है और पीडीएफ में सेव कर सकते है।
दोस्तों अब बात करते है की यदि हमारे पास परीक्षा आवेदन क्रमांक नहीं है तो अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
इसके लिए हमे अपना नामांकन नंबर होना जरुरी है जिसके लिए हम क्लास 10 की मार्कशीट देख सकते जिस पर लिखा होता है और हम स्कूल से भी नामांकन पता कर सकते है।
अब हमे mpbse.nic.in साइट पर विजिट करना है।
यहाँ हमे स्टूडेंट वाले बॉक्स पर क्लिक करना है।
यहाँ हमे परीक्षा आवेदन / Examination Application पर क्लिक करना है
नामांकन क्र. प्रविष्ट करें :-
यहाँ हम नामांकन से परीक्षा आवेदन क्र. देख सकते है
Thanks for comment