नमस्कार दोस्तों जैसा की हम जानते है मध्य प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूल पढ़ने वाले बच्चों की मॉनिटरिंग शिक्षा पोर्टल पर की जाती है जिसमें बच्चों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है | इस पोर्टल पर मैप्ड सभी बच्चों का रिकॉर्ड स्कूल और स्कूल शिक्षा विभाग के पास रहता है MP shiksha portal मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया पोर्टल है जिस पर हमें क्लास 1 से लेकर 12 तक के बच्चों की जानकारी पोर्टल पर फिल करना होता है और समय समय पर अपडेट भी करना होता है जिसके लिए टीचर या स्कूल अपने लॉग इन से कर सकते है हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी जो की महत्वपूर्ण है देने वाले है -
यहाँ पर हम कुछ स्टेप बता रहे है जो की सबसे अधिक महत्वपूर्ण है जो आपकी हेल्प करती है स्कालरशिप पोर्टल पर कम करने में -
1.मैपिंग
2. क्लास / रिजल्ट प्रमोट
3. मैपिंग लिस्ट
4. अन-मैप्ड
5. प्रोफाइल अपडेट
6. प्रोफाइल लॉक
7. profile update list
8. Forward DDO
9. Success / Fail account
10. Update bank account
11. Other
दोस्तों हम बात करते है की पोर्टल पर वर्क कैसे करना है हम जब भी वर्क करते है तो हमे http://shikshaportal.mp.gov.in/ इस लिंक को ओपन करना होता है जिससे मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल
की ऑफिशियल साइट ओपन हो जाएगी हमें अपने लॉग इन id पासवर्ड से लॉग इन करना होता है -
1. मैपिंग MAPPING - जब भी कोई स्टूडेंट हमारे स्कूल में नया आता है तो उस स्थिति में हमे सबसे पहले उसकी मैपिंग करना होता है जब हम लॉग इन हो जाते है उसके बाद हमे होम पेज पर Admission Mgmt का option दिखाई देता है हमे इस option को सेलेक्ट कर लेना है यदि हम चाहे तो मैं मेनू से भी जा सकते है -1. इस के बाद प्रवेश प्रवंधन प्रणाली वाला पेज ओपन हो जायेगा हमे मेनू बार से Admission Mgmt वाले option को सेलेक्ट करना है और उस पर क्लिक करना है |
2. जिसके बाद हमे 1.1 Admissions [ FORMAT - 1B] को सेलेक्ट करना है और उस पर क्लिक करना है
3. यहाँ हमे Academic Year सलेक्ट करना है और स्टूडेंट की Samagra Id डालना है इसके बाद captcha भर देना और show student details पर क्लिक करना है
4. अब हमारे पास नया पेज ओपन होगा- Update Student Enrollment Details
हमे इस पेज पर हमे यदि स्टूडेंट कही मैप्ड है तो उसकी Previous School और क्लास मिल जायगी हमे अपने स्कूल का dise कोड डालना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है -
यहाँ हमे कुछ स्टेप फॉलो करना है जैसे
1. Academic Year - हमे बर्ष सलेक्ट करना है जिस बर्ष की क्लास प्रमोट करना है 2. School Type - स्कूल टाइप की ड्राप डाउन मिल जाएगी अपनी स्कूल का टाइप सलेक्ट करना है 3. School - स्कूल की ड्राप डाउन से अपना स्कूल सलेक्ट करना है 4. Previous Class - पिछली कक्षा सलेक्ट करना है यह ऑप्शनल है 5. Gender - जेंडर सलेक्ट करना है यह भी ऑप्शनल है
इसके बाद हमे शो स्टूडेंट डिटेल्स पर क्लिक करना है -
जिसके बाद जितने भी स्टूडेंट हमारे स्कूल में है उनकी लिस्ट ओपन हो जायगी हमे उनका रिजल्ट पास , फेल , या NA डालना है और पास के लिए परसेंट डालना है और फॉर्म को सबमिट करना इस प्रकार हम शिक्षा पोर्टल पर क्लास प्रमोट कर सकते है
दोस्तों अब बात करते है की यदि कोई स्टूडेंट हमारे स्कूल में एडमिट है और वो अपने tc लेकर जा चूका है या स्कूल छोड़ चूका है उस कंडीशन में हम स्टूडेंट को अपने स्कूल से unmapped कर सकते है जिसके लिए हम main मेनू से
इसके बाद हमारे पास नया पेज ओपन होगा जिस पर हमे स्टूडेंट डिटेल्स मिल जायगी यहाँ हमे captcha डालना है और Register request for unmap or tc issue वाले tab को प्रेस करना है एक पॉपअप ओपन होगा कुछ टाइम बाद स्टूडेंट हमारे स्कूल से हट जायगा -
दोस्तों अभी केवल इतना वर्क ही शिक्षा पोर्टल होता है इसके बाद का प्रोसेस के लिए हम समय समय पर पोस्ट डालते रहेंगे |
shiksha portal profile update 2020 21 | शिक्षा पोर्टल में छात्रों की प्रोफाइल अपडेट कैसे करें
samagra shiksha portal student list school wise | Dise code Wise | Class wise 2020-21
Thanks for comment