हेल्लो, दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको एम पी भोज यूनिवर्सिटी असाइनमेंट जमा करने से सम्बंधित अपडेट देने वाले है. जैसा की हम जानते है अभी वर्तमान में covid-19 संक्रमण चल रहा है जिसके कारण लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में सभी घर पर ही है कही जा नहीं सकते इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भोज यूनिवर्सिटी में अभी एक नोटिस जारी किया जिसमे असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट बड़ा दी गयी है दोस्तों आपको बता दे की पहले यूनिवर्सिटी ने असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट 15 मई 2021 निर्धारित की थी जो अब बड़ा दी गयी है अब लास्ट डेट 30 मई कर दी गयी इस दिनांक तक हम अपना जो भी Assignment Submission कर सकते है हम चाहे तो सीधे सेण्टर जाकर जमा कर सकते है या डॉक द्वारा भी जमा कर सकते है। जिससे covid - 19 के संक्रमण से बचा जा सके है।
अधिसूचना
समस्त क्षेत्रीय निदेशकों एवं अध्ययन केन्द्रों के प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण छात्र हित में सत्रीय उत्तर पुस्तिका को अपने-अपने अध्ययन केन्द्रों में जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2021 में वृद्धिकर 31 मई, 2021 की जाती है। छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त उत्तर पुस्तिकाओं अथवा A-4 साइज के पेपर से भी असाईनमेंट बाय हस्ते या डाक के माध्यम से अध्ययन केन्द्रों में जमा करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
Thanks for comment