हैल्लो फ्रेंड्स इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको MPBOARD Class 10th : INTERNAL ASSESSMENT (आंतरिक मूल्यांकन) Marks Entry कैसे करें इस बारे में डिटेल्स में बताने वाले है। दोस्तों जैसा की हम जानते है इस बार क्लास 10 की एग्जाम covid-19 संक्रमण के कारण नहीं हो पाई जिसके कारण आंतरिक मूल्याङ्कन और प्रीबोर्ड के एग्जाम के मार्क्स के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। जिसके लिए अभी mpboard स्कूल लॉगिन पर INTERNAL ASSESSMENT (आंतरिक मूल्यांकन) Marks Entry का लिंक activate कर दिया गया है।
सबसे पहले हमे गूगल ओपन करना है और टाइप कर है -
mpbse mponline या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है - https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE
तो हमारे पास बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायगी -
यहाँ हमे लॉगिन बटन प्रेस करना है -
यहाँ हमे स्कूल लॉगिन करना है -
यहाँ हमे INTERNAL ASSESSMENT (आंतरिक मूल्यांकन) Marks Entry पर क्लिक करना है।
यहाँ हमे -
Year - 2021 Exam type - Main Class- 10th और Serial No. dropdown से सेलेक्ट करना है।
इसके बाद सबमिट बटन प्रेस करना है।
यहाँ पर हमे स्कूल डिटेल्स जैसे - संस्था क्रमांक,संभाग, जिला आदि देखने को मिल जायेगा।
यहाँ पर आंतरिक मूल्यांकन Marks Entry करते समय कुछ बातों को ध्यान रखना है जैसे -
(Please use [A for ABS], [U for UFM], [N for NR])
प्राप्तांक अंक भरने के बाद ध्यानपूर्वक सुनिश्चित करें, एवं उसके बाद Save करें | इसके बाद ही Print निकालें |
दोस्तों आपको बता दे एक शीट कन्ट्रोल नम्बर पर हमे 6 स्टूडेंट की नंबर भरने है अधिकतम हम 20 तक और न्यूनतम 7 तक भर सकते है -
बाद में जब फॉर्म कम्पलीट हो जाय तब प्राचार्य का नाम, संस्था का नाम/पता, दिनांक(dd/mm/yyyy) आदि भर के सेव मार्क्स पर क्लिक करना है और फॉर्म का प्रिंट ले लेना है।
- कृपया सभी रोल नम्बर के प्राप्तांक अंक का मिलान करने के पश्चात ही Save बटन पर क्लिक करे ।
- Save बटन पर क्लिक करने के पश्चात अंकित प्राप्तांक अंको मैं कोई त्रुटि सुधार नहीं होगा |
- कृपया अंकित प्राप्तांक अंको को जांच ले |
- कृपया प्राप्तांक अंक Save करने के बाद प्रिंट आउट निकाले ,अंतिम दिनाँक के पश्चात प्रिंट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
Thanks for comment