Madhya pradesh College Exam 2021: UG और PG student ओपन बुक पद्धति से घर बैठे देंगे परीक्षा | official notice जारी

 Madhya Pradesh College Exam 2021: UG और PG student ओपन बुक पद्धति से घर बैठे देंगे परीक्षा | official notice जारी  

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने वाले है ओपन एग्जाम मध्यप्रदेश 2021 के बारें में दोस्तों जैसा की हम जानते है अभी covid 19 का संक्रमण चल रहा है जिसको देखते हुए हमारे एग्जाम चाहे ug या pg के किसी भी ईयर के हो करा पाना पॉसिबल नहीं है जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमे सभी परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होगी इस परीक्षा की खास बात यह होगी की मध्य प्रदेश के कॉलेजों में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी)  परीक्षा स्टूडेंट ओपन बुक पद्धति पर घर बैठकर परीक्षा देंगे | 

आदेश क्रमांक क्रमांक 500/142/आउशि/शा-6//2021 भोपाल, दिनांक 04/06/2021

संदर्भ- उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय का आदेश कमांक 628/806/2021/30-3भोपाल,दिनांक 31.03.2021


open book exam 2021




यहाँ परीक्षा सभी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के लिए होगी जिसमे समस्त 
पारंपरिक/निजी/ दूरस्थ विश्वविद्यालय, शासकीय/स्वशासी/अनुदान प्राप्त अशासकीय/अशासकीय महाविद्यालय शामिल होंगे 

दोस्तों आपको बता दे ओपन बुक एग्जाम के बारे में तो जैसा की हम जानते है ओपन बुक एग्जाम के लिया हम जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ते है उस पर हमे अपना SIS (student information system)  पर अपना account बनाना होता है जिसके लिए हमारे पास अपना जीमेल या मेल id के साथ चालू मोबाइल नंबर जरुरी है ताकि हम अपना रजिस्ट्रेशन कर सके हमे अपने अकाउंट पर एग्जाम क्वेश्चन पेपर मिल जायेगा जिसे हम डाउनलोड कर सकते है और प्रिटं ले सकते है इसी एग्जाम पेपर को को हमे हल करना होता है और निर्धारित समय सीमा में पास के महाविद्यालय में जमा करना होता है कुछ महाविद्यालय में पीडीऍफ़ बना कर अपलोड कर सकते है 

1. स्नातक प्रथम, द्वितीय तथा अंतिम वर्ष/स्नातकोत्तर, द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएंगी।
2. स्नातक अंतिम वर्ष/स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा।
3. स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा।
4.  स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन चुक, परीक्षा की समाप्ति के पश्चात आयोजित की जाएगी।
open book exam 2021






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.