विभिन्न सेक्टर में नए साल में 23 हजार सरकारी नौकरियां
नमस्कार दोस्तों यदि आप न्यू वेकेंसी को लेकर परेसान हो तो आपके लिए अच्छी खबर है इस साल लगभग 23 हजार न्यू वेकेंसी विभिन्न सरकारी विभाग में निकलने वाली है यदि हम मध्यप्रदेश या देश की बात करें तो लम्बे समय से covid के कारण कोई भी वेकेंसी नहीं निकली युवा परेसान है की कब तक वेकेंसी आएगी सभी तैयारी करके परेसान हो चुके है सभी युवा का सपना होता है पढ़ लिख कर कुछ करें और अपने और परिवार के लिए कुछ पैसे कमाय परन्तु इस समय भारत में बेरोजगारी चरम पर है एक वेकेंसी के लिए हजारों आवेदन आते है सरकारें रोजगार को लेकर बड़े बड़े वादे करती पर सभी झूटे सावित होते है दोस्तों आपको बता दे की ये बर्ष आपके लिए काफी jabs लेकर आएगा हम आपको डिटेल्स में सभी jabs के बारें में बताने वाले है.
सभी सरकारी नौकरी में में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण मिलेगा
कोविड की वजह से दो साल से नहीं हो पा रही थी भर्ती राज्य सरकार 2022 में 23 हजार सरकारी पदों पर भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं कराएगी। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) जनवरी से जुलाई तक इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा करेगा। इसके अलावा, प्रवेश परीक्षाएं इसी साल में होंगी। इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी आरक्षण 27% रहेगा। हाल ही में 6269 पदों पर आरक्षण के साथ भर्ती कर दी गई है। पीईबी के चेयरमैन आईसीपी केसरी का कहना है कि इन 23 हजार पदों पर अगले साल के अंत तक भती हो जाएगी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के चलते दो साल से हजारों पद परीक्षाएं नहीं होने से खाली पड़े रहे।। पिछले साल ओबीसी आरक्षण पर स्टे के चलते कम संख्या में परीक्षा हुई।
न्यू जॉब्स जो भरें जाने है
शिक्षकों के भी 20 हजार पद भरे जाना हैं
प्रदेश में कैग की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस महकमे में 26536,
खेल विभाग में 337,खाद्य विभाग में 296 पद रिक्त है।
शिक्षकों के 20 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।
सूत्रों का अनुमान है कि सभी विभागों को मिलाकर करीब एक लाख पद खाली हैं।
कब-किस पद के लिए भर्ती परीक्षा
पुलिस आरक्षक: जनवरी
प्राथमिक शिक्षक पात्रता : मार्च
ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी अप्रैल
स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर: अप्रैल
उपयंत्री भर्ती परीक्षा : अप्रैल
जिला प्रबंधक कृषि व अन्य पदों पद : मई
हाउस कीपर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक, बाल सरंक्षण, जिला प्रबंधक कौशल रोजगार परीक्षा: मई
कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा : मई
संयुक्त भर्ती परीक्षा - भर्ती परीक्षा समूह केंद्र की ये परीक्षाएं भी आयोजित होंगी ईएसआईसी 3847 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ये क्लर्क, स्टेनोग्राफर से लेकर मल्टी टास्किंग पद होंगे।
Thanks for comment