CG Board Assignment 5 Class 12 Accountancy solution 2021-2022 [December] | छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 असाइनमेंट 5 लेखाशास्त्र सोल्यूशंस 2021-2022

 छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 असाइनमेंट 5  लेखाशास्त्र सोल्यूशंस 2021-2022

CG Board Assignment 5

सीजी बोर्ड असाइनमेंट 5 कक्षा 12वीं Accountancy  फुल सलूशन,Accountancy assignment 5, assignment 12th class, cg board class 12th Accountancy assignment 5, CG board assignment 05 Class 12th Accountancy full solution, छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 5 कक्षा 12वीं Accountancy सलूशन पीडीएफ

नमस्कार दोस्तों CG Board द्वारा दिसम्बर महीने का कक्षा 10 और 12 के सभी बिषय के असाइनमेंट आ चुके है सभी विद्यार्थी को अपना असाइनमेंट बना कर निर्थारित समय सीमा में जमा करना है इस बर्ष covid 19 संक्रमण के कारण क्लासेज नहीं लग पाई जिसके कारण कही न कही हमारी पढाई प्रभावित हुई है यदि आप main एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको बोर्ड द्वारा जारी असाइनमेंट को अच्छे से हल करना है क्योकि यदि संक्रमण बढ़ता है और एग्जाम केंसल होती है तो पूर्व के अंको के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जायगा दोस्तों आपको बता दे की इस बर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 05 कक्षा-12वीं Psychology का असाइनमेंट आ चूका है जिसे आपको समय अवधि में जमा करना है हम आपके लिए CG Board Assignment 5 Class 12 Accountancy solution 2021-2022 [December] मनोविज्ञान का solution लेकर आ चुके है साथ ही आपको डाउनलोड pdf देने वाले है.

दोस्तों यदि आप CG Board Assignment 5 Class 12th Accountancy solution 2022[December] में अच्छा स्कोर करते हो तो main एग्जाम में अच्छे अंक ला सकते हो क्योकि आपकी तैयारी हो जायगी साथ ही बोर्ड एग्जाम में जिसके अंक जुड़ने वाले है छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( CGBSE ) ने assignment 5 class 12th 2021 जारी कर दिए हैं। CG Board assignment- 05 class- 12th Accountancy solution ( Answer) आप देखने वाले हैं।  


what is assignments 5 | assignment 5 कैसे बनाये   - दोस्तों जैसा की हम जानते है इस वर्ष covid-19 संक्रमण के कारण स्कूल प्रॉपर नहीं लग सके जिसके कारण बोर्ड द्वारा असाइनमेंट वर्क स्टूडेंट को दिया जा रहा है जिसके नंबर हमारे बोर्ड एग्जाम में भी काउंट किये जा सकते है आपको इसे हल्के में नहीं लेना है क्योकि ये आपके बोर्ड एग्जाम के ग्रेड को प्रभावित कर सकता है यह सत्रीय कार्य सभी को करना अनिवार्य है.

CG Board Assignment 5 Class 12 लेखाशास्त्र solution 2021-2022 [December] में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?

दोस्तों आप को अच्छे आंसर लिखने के लिए क्वेश्चन पेपर को पूरा पढना है और सही उत्तर लिखना है जिसके लिए आप अपनी टेक्स्ट बुक या इन्टरनेट की मदद ले सकते है उत्तर की समय सीमा का ध्यान रखना है अधित लम्बा या short आंसर नहीं लिखना है केवल ब्लू और black पेन के उपयोग करे जरुरी हो चित्र जरुर बनाये जिससे अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

CG Assignment  5 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये?
front पेज बनाते समय हमे स्टूडेंट इनफार्मेशन जैसे Subject code, असाइनमेंट कोड, topic, Name, address सही लिखना है इसके अलावा जो जानकारी हमें required है जरूर लिखे। असाइनमेंट हैंड राइटिंग होना चाहिए किसी और से नहीं और न ही टाइप होना चाहिए हर सब्जेक्ट के लिए नई कॉपी बनाना है. 

Assignment  5 लिखते समय कौन  कौन  सी सावधानी रखना  चाहिए   
  • Answer Sheet पर अपना नाम रोल नंबर एकदम सही लिखे
  • प्रश्नों के क्रमांक सही डाले
  • लिखावट साफ़ सुथरी और सुंदर होनी चाहिए 
  • जो कुछ Answer में लिखे उसे कोई भी आसानी से पढ़ ले इस बात का ध्यान रखे 
  • शब्द सीमा का ध्यान रखे 
  • नये प्रश्न का उत्तर नये पेज से शुरू करे
  • यदि जरुरत हो तो चित्र और डायग्राम भी जरुर बनाये
  • यदि लिखते समय कोई पैराग्राफ में गलती हो जाए तो उस एक सीधी कट का लाइन खिंच दे ज्यादा कट पिट न करे
  • उत्तर लिखने में भाषा की त्रुटी न हो खासकर मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह दिसम्बर

असाइनमेंट - 05

कक्षा - बारहवीं 

विषय - लेखाशास्त्र

पूर्णाक-20

निर्देश :- 

1. दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए।

2. खण्ड (ब) एवं खण्ड (स) में से कोई भी एक खण्ड हल करना है।

 Instruction :- 1. Attempt all the questions as per given instructions.

2. Please sol any one section From (B) and (C).

खण्ड (ब) वित्तीय विवरणों के विश्लेषण Section (B) Analysis of financial statement

प्रश्न 1. लेखांकन अनुपात विश्लेषण क्या है? लेखांकन अनुपात विश्लेषण की सिमाएँ लिखिए। अंक-4 शब्द सीमा 75-100


प्रश्न 2. निम्नाकित सुचनाओं से तुलनात्मक स्थिति विवरण तैयार कीजिए अंक-4


प्रश्न 3. वित्तीय विवरणों के विश्लेषण की परिभाषा दीजिए तथा इसके उद्देश्यों को समझाइए।


प्रश्न 4.वित्तीय विवरणों के विश्लेषण का महत्व समझाइए।


खण्ड (स) 


कम्प्यूटर लेखांकन Section (C) computer accounting

प्रश्न 1. इलेक्ट्रानिक विस्तार यंत्र की विशेषताएँ लिखिए।

प्रश्न 2. इलेक्ट्रानिक विस्तार यंत्र की उपयोगिता लिखिए
प्रश्न 3. लेखांकन सूचना प्रणाली के लक्षणों का वर्णन कीजिए।

प्रश्न 4. कम्प्यूटर लेखांकन प्रणाली के लाभ लिखिए।


cg board assignment 5 Solution Dec 2021 Class 10th
Subject
Solution PDF
हिंदीClick here
अंग्रेजीClick here
संस्कृतClick here
गणितClick here
विज्ञानClick here
सामाजिक विज्ञानClick here
cg board assignment 5 Solution Dec 2021 Class 12th
हिंदीClick here
अंग्रेजीClick here
रसायन विज्ञानClick here
गणितClick here
भौतिक विज्ञानClick here
जीव विज्ञानClick here
अर्थशास्त्रClick here
इतिहासClick here
भूगोलClick here
राजनीति विज्ञानClick here
मनोविज्ञानClick here
लेखाशास्त्रClick here
व्यावसाय अध्ययनClick here
समाज शास्त्रClick here
संस्कृतClick here



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.