MP में कैसे होंगे कॉलेज एग्जाम शिक्षा मंत्री ने क्या कहा जाने
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग भी एक्शन मोड में है। विभाग के अधिकारी संक्रमण की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल, विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन क्लासेस चल रही हैं, लेकिन एग्जाम पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अभी ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा की है। मंत्री यादव ने बताया कि संक्रमण के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं। फिलहाल ऑफलाइन परीक्षा लेने की तैयारी है। संक्रमण बढ़ा तो ऑनलाइन एग्जाम पर विचार करेंगे। ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी भी पूरी है। बगैर देर किए दोनों तरह से एग्जाम लेने की स्थिति में हैं। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एग्जाम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा हुई है।
इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑनलाइन होगी परीक्षा
उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ने फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई 10 जनवरी से ऑनलाइन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जेके श्रीवास्तव ने बताया कि अगले आदेश तक पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी। कॉलेज कैम्पस में रह रहे छात्र-छात्राओं को 15 जनवरी के पहले होस्टल खाली करने के लिए भी कहा है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि बीटेक, एमई, एमटेक के प्रथम सेमेस्टर के टेस्ट पूर्व निर्धारित समय पर ऑनलाइन ही कराए जाएंगे।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का हाल जाने
18 जनवरी से है परीक्षा मालूम हो, कोविड के बादसे देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) सहित प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ओपन बुक या फिर ऑनलाइन प्रणाली से ही कराई गई हैं। इन परीक्षाओं में पास होने वालों के प्लेसमेंट में आ रही दिक्कत के बाद इस बार से ऑफलाइन परीक्षा कराने की घोषणा की गई थी। डीएवीवी ने पूर्व में दिसंबर में यूजी-पीजी की परीक्षाएं रखी थीं, जो छात्रों के भारी विरोधके चलते टालना पड़ी। उच्च शिक्षा विभाग से ऑफलाइन परीक्षा के ही निर्देश मिलने पर अब 18 जनवरी से एमए, एमकॉम, एमएससीएलएलबी, बीएएलएलबी के पेपर रखे गए हैं।
Thanks for comment