SOE & SOM Entrance Exam 2022-23 : उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2022-23 आवेदन शुरू

 उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2022


नमस्कार दोस्तों यदि आप नि: शुल्क अच्छी शिक्षा लेना चाहते है ये आपके लिए शुनहरा मौका है मध्य प्रदेश राज्यओपन स्कूल के अंतर्गत जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है दोस्तों आपको बता से की प्रदेश भर में लगभग हर जिले में एक मॉडल और उत्कृष्ट स्कूल है जिसमे यदि आप एडमिशन लेते है तो आपको उच्च शिक्षा free में मिलेगी जिसके आपको प्रवेश हेतु एक परीक्षा देना होगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके mponline पर जाकर हम आवेदन कर सकते है हम आपको डिटेल्स में बताएगे. 

How to Apply SOE & SOM Entrance Exam 2022 - Click Here 

दोस्तों यदि आप SOE & SOM Entrance Exam में भाग लेना चाहते है तो आपको केवल एक ही परीक्षा देनी होगी जिसके आधार पर आपको दोनों विकल्प होगे आप जिस भी स्कूल में चाहे एडमिशन ले सकते है एडमिशन हेतु आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा जिसके लिए दिनांक 20 जनवरी से आवेदन शुरू हो चुके है आपको हम complete जानकारी इस पोस्ट में देने वाले आपको पोस्ट को पूरा पढना है.

Exam NameSchool of Excellence / Model School Entrance Exam
परीक्षा में प्रवेश की पात्रताकक्षा 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण / अध्ययनरत
न्यूनतम अर्हता अंकन्यूनतम 33 प्रतिशत अंक
आरक्षणSC/ST/OBC/विकलांग
परीक्षा केन्द्रउत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भिक तिथी20 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम तिथी31 जनवरी 2022
शुल्क (SOE/SOM Exam Fee)रु. 100/
परीक्षा की तिथिरविवार) प्रात: 9:45 बजे से 12:15 बजे

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 दिशा निर्देश (Guidelines) - जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश चयन परीक्षा वर्ष 2021-22 के आयोजन के सम्बन्ध में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग) के आदेश क्रमांक  एस.ओ.एस.ई.बी. / परीक्षा / 2021 / 375 भोपाल, दिनांक 20/01/2021 के अनुसार दिशा निर्देश.

प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय 201 मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनाक 21 मार्च 2021 (रविवार) प्रात: 09:45 बजे से 12:15 बजे तक किया जा रहा है। 


SOE & SOM Entrance Exam 2022-23 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया - 

www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा
1. Online आवेदन के लिए https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/soem/SOESOMForm पर जाना होगा .
2. आवेदन फॉर्म खुल जायेगा यहाँ आपको अपनी डिटेल्स भरना होगा 
3. आपको फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा 
4. आपको अपना पता भरना है 
5. मोबाइल नंबर भरकर फॉर्म को सेव कर सकते है सबमिट करके पेमेंट कर सकते है 
6. ऑनलाइन रेसिप्त संभालकर रख लेना है.

SOE & SOM Entrance Exam 2022-23 हेतु आवश्यक जानकारी जो आपको फॉर्म भरते समय लगेगी 

फील्ड अनिवार्य है,आवेदन अंग्रेजी मे ही भरे
व्यक्तिगत विवरण (Personal Details)
  • Name :
  • Father Name
  • Mother Name
  • DOB(dd/mm/yyyy)
  • Category
  • Gender
  • Are you MP Domicile
  • Birth State
  • Birth District
  • BirthCity
  • Are you physically handicapped
  • Handicapped Type
  • Phone Number
  • शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
  • Examination Name
  • Institute Name
  • State
  • District Name
  • Appear /Passed Year
  • स्थाई पता (Permanent Address)
  • Mobile No.
  • Photo / Signature:

SOE & SOM Entrance Exam 2022-23 Admit Card Download करना
Payment  पूर्ण होने के बाद online application पत्र की एक प्रति अपने पास रखें। फॉर्म से aaplication number का उपयोग कर वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र download कर उसका प्रिंट निकाला जा सकता है। उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र mpsos तथा mponline पर पर उपलब्ध हो चुके हैं, SOE-SOM Exam 2021 Admit Card Download करने की link आगे दी जा रही है। आप Application Number और DOB दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

SOE & SOM Entrance Exam 2022-23 Syllabus 

1. सामान्य ज्ञान - समसामयिक सामान्य जानकारी, खेल-कूद, पुरस्कार, मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी, कला एवं संस्कृति, लोक साहित्य एवं जन जातियाँ।

2. पर्यावरण - पर्यावरण से आशय, पर्यावरण प्रदूषण के कारण, व दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि के कारण एवं प्रभाव, औद्योगिक अपशिष्टों का प्रबंधन एवं विधियाँ।

3. हिन्दी - हिन्दी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष व शब्द विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, व्याकरण, वाक्य रचना. पर्यायवाची शब्द इत्यादि।

4. अंग्रेजी - अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष, शब्द विलोम, व्याकरण, वाक्य रचना, एक वचन एवं बहुवचन, पार्ट ऑफ स्पीच इत्यादि।

5. विज्ञान – ब्रह्माण्ड, वायुमंडल, परमाणु की संरचना, पदार्थों का रूपान्तरण, धातु एवं अधातु, कार्बन, प्रकाश, विद्युतधारा तथा चुम्बकत्व, ऊर्जा के सामान्य श्रोत, कोशिका, सूक्ष्म जीव और सामान्य रोग।

6. गणित - वर्ग एवं वर्गमूल, घन एवं घनमूल, परिमेय, घातांक, लाभ हानि तथा बट्टा, चक्रवृद्धि ब्याज, सामान्य बैंक सुविधायें, बीजीय सर्वसमिकायें, एक चर वाले समीकरण, समानान्तर रेखायें, वृत्त, चतुर्भुज एवं चतुर्भुज की रचना।

SOE – SOM Result 2020 - School of Excellence & Model School Entrance Exam 2020














 












Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.