How to mp scholarship renewal Form 2021-22 : Full Details

नमस्कार दोस्तों यदि आप MP Post metrics Scholarship योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको mp scholarship 2.0 पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है जो केवल एक बार UG/PG first year में करना होता है इसके बाद आपको अपने फॉर्म को renewal करना होता है फिर से आपको नया रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं होती MP scholarship renewal होना शुरू हो चुके है जिसके लिए पोर्टल पर लिंक एक्टिव हो गई है यदि आप स्कालरशिप 2022 का लाभ लेना कहते है तो आपको अपने एप्लीकेशन को renewal करना होगा जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले है. 

How to mp scholarship renewal Application 2021-22 : Details 

Madhya Pradesh Scholarship2.0 Portal
NameMP Scholarships
Launched ByGovernment of MP
Year2021-22
BeneficiariesStudents Of MP
Application ProcedureOnline
ObjectiveProviding Scholarships
BenefitsScholarship Benefits
CategoryRenewal Scholarship Form
Official Websitehttp://scholarshipportal.mp.nic.in

MP scholarship renewal Application Process 2022

दोस्तों यदि आप  mp scholarship फॉर्म renewal करना चाहते है आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा. 
  • सबसे आपको अपना एप्लीकेशन लॉग इन करना है जिसके लिए आपको अपना id और password डालना होगा.
  • mp scholarship


  • इसके बाद न्यू विंडो ओपन होगा यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर Confirm कर लेना है यदि आप बदलना चाहते है तो बदल सकते है.
  • यहाँ आपको Apply for post metric Scholarship, Awas bhatta scheme,Gaon ki beti,pratibha kiran etc. विडो दिखाई देगी आपको first विंडो पर क्लिक करना है. 

  • mp scholarship
  • अब scholarship renewal फॉर्म ओपन हो जायेगा यहां आपको फॉर्म को फिल नहीं करना है कम्पलीट फिल फॉर्म आपको मिल जायेगा जो जानकारी अपने फर्स्ट year में भरी थी. 
  • अब आपको कुछ जानकरी अपडेट करना है जो इस प्रकार है.
  • Upload Indome certificate of current Year <JPG<100 KB>
  • Upload Your Last Examination (Both Semester mark sheet if your course is SEMESTER Wise) Marksheet <JPG<100KB>
  • Upload Your Current Year Fees Slip(JPG<100KB)
  • scholarship
  • अब आपके पास न्यू पॉपअप विंडो ओपन होगा यदि आपके डॉक्यूमेंट अपलोड हो गए तो success का message आ जायेगा.    
  • scholarship renewal
  • इसके बाद आपको राईट साइड में renew का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है जिसे आपको कम्पलीट फिल करना है.
  • अब आपको लास्ट एग्जाम की डिटेल्स भरना है जिसमे आपको रिजल्ट के नंबर percentage, income आदि भरना है. 
  • इसके बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे Yes, My Application Details and Complete and correct और नो, I Want EDIT My Details यदि आपका फॉर्म सही भरा है तो first आप्शन चुने अन्यथा सेकंड आप्शन से फॉर्म को एडिट कर सकते है.
  • Check Form FOR Validation आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Application Dashboard पर जाना है और अपने फॉर्म को चेक कर लेना है सब कुछ सही तो आप लॉक कर सकते है.
  • बाद में आप प्रिंट ले सकते है और डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज में वेरीफाई कराने के लिए जमा कर सकते है . 

MP Scholarship 2.0 : Process To Check Application Status

यदिआप एमपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की स्थिति की चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करना होगा।

1. सबसे पहले आपको http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx जाना होगा.

2. आपको Student Corner पर अलग अलग एप्लीकेशन टाइप्स दिखाई देंगे जिसमे आपको Track Application Status पर जाना है यहाँ आपको 

  • Track Your All Scholarship Application(s) / Activities
  • Track Post Matric Scholarship Application Status
  • Track MMVY Scholarship Application Status
  • Track MMJKY Scholarship Application Status
  • Track Awas Sahayta Application Status
  • Track Gaon ki beti / Pratibha Kiran /Vikramaditya Yojna Application Status
  • District wise Details of Students who Updated their Digital Caste Certificates
एप्लीकेशन देखने को मिलेगी आपको अपने एप्लीकेशन पर जिस भी टाइप्स का है क्लिक करना है 

3. नया टेब ओपन होगा आपको अपना Applicant ID डालना है और Please enter the code shown above को डालना है और सर्च कर लेना है.

Required Document : mp scholarship renewal Form 2021-22

  • Samagra ID
  • Current College Code.
  • Branch Number
  • Recent passport size photo.
  • caste certificate.
  • Parents’ income certificate.
  • Resident proof
  • Fee Receipt
 FAQ’s
What is the last date of MP scholarship 2022?

अभी लास्ट डेट का कन्फर्म नहीं है अप्रैल 2022 तक आप renew कर सकते है,

How do I renew my MP scholarship?
आपको अपने एप्लीकेशन को अपने id और password से लॉग इन करना है इसके बाद आप renewal कर सकते है 

When MP scholarship will come 2021?
मध्य प्रदेश की राज्य सरकार विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के छात्रों की सहायता के लिए 15 से अधिक छात्रवृत्ति योजनाएं चलाती है।

How do students check scholarships?
आपको अपनी स्थायी आईडी और जन्म तिथि दर्ज करके 'छात्र लॉगिन' विकल्प के तहत लॉगिन करना होगा। एक बार लॉग इन करने के बाद, आप 'अपनी स्थिति जांचें' विकल्प देख पाएंगे। इस विकल्प के तहत आप अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।






















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.