IFMS Portal MP : मध्यप्रदेश वित्त विभाग द्वारा Integrated Financial Management System (IFMS)लांच किया गया पहले सरकारी कर्मचारी को कोई बार अपना सैलरी पर्ची पाने में दिक्क्त होती थी। इस समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारी के लिए इस पोर्टल की शुरुवात की गई IFMS Portal पर वित्त जानकारी के साथ साथ अन्य जानकारी भी जैसे Address Details, Family Details, Nominee Details और Miscellaneous Details होती है. इस पोर्टल से आप Salary Slip Download कर सकते है. IFMS MP Salary Slip Download,IFMS MP Login, Forget Password सभी प्रोसेस डिटेल्स में हम आपको बताने वाले है साथ ही Employee Self Service Updating जानकारी इस पोस्ट में जान सकते है.
Overview : IFMS MP Portal 2022
Portal Name
MP Treasury (IFMS)
State
Madhya Pradesh
Services
Pay Slip download, NOC, Loan, T.A, GPF, L.A, Medical Service etc.
Authority by
Govt. of Madhya Pradesh
Department
Finance Department
Year
2022-23
Application
No Objection Certificate
Official Website
https://www.mptreasury.gov.in/
How to Reset Password of IFMS MP Treasury
दोस्तों यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए तो आप रिसेट कर अपना नया पासवर्ड बना सकते है जिसका प्रोसेस इस प्रकार है -
पहले ऑफिसियल वेबसाइट के Forget Password पेज पर क्लिक करना है.
भाषा का चयन कर करना है और ‘User ID’ को बॉक्स डाले।
इसके बादआपको ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करना है
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आएगा। ‘OTP’ को डालिए और ‘Verify OTP’ पर क्लिक कीजिये
फिर, एक Temporary पासवर्ड SHOW होगा उसे नोट कर लें।
अब लॉगिन पेज में User ID और अभी जो प्राप्त हुआ temporary पासवर्ड को भरे।
इसके बाद कैप्चा कोड भर लें और लॉगिन के बटन पर क्लिक कीजिये
अब, Old Password (Temporary पासवर्ड),New Password और Confirm Password को डालने के बाद ‘Save’ पर क्लिक दीजिये
how to Download Salary Slip in IFMS MP Portal Madhya Pradesh Government Employee Salary Slip Download : करने के लिए हमें' अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी। आईडी लॉगिन करने के बाद ही आप अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। आपको कुछ स्टेप्स के माध्यम से कर्मचारी वेतन भुगतान पर्ची डाउनलोड करने की प्रोसेस बताने जा रहें हैं। सैलरी स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स देखिये –
सबसे पहले आपको कर्मचारी के कर्मचारी ट्रेजरी कोड (कएवं पासवर्ड के द्वारा लोग इन करना है.
इसके बाद आपको employee self service पर क्लिक करना है
अब आपको e-profile वाले सेक्शन पर जाना है आपके पास Change Address Details, Family Details, Nominee Details, Qualification Details, Co-curricular Details, Pre-Employment Details और Miscellaneous Details etc. आप्शन शो होंगे.
आपको लास्ट वाले आप्शन Miscellaneous Details पर क्लिक करना है. ध्यान रहे आपको अपनी डिटेल्स jpg फॉर्मेट में स्कैन करके 50kb तक रखना है. साथ ही आपको इस फॉर्म को भर के रखना है.
अब आपको first option Change Employee Profile पर क्लिक करना है. यहाँ आप अपनी पर्सनल डिटेल्स को अपडेट कर सकते है.
Change Employee Address इस आप्शन से आप अपना एड्रेस बदल सकते है अपडेट कर पाएंगे.
Employee Details से आप Employee Name, Office and Employee's Class etc. अपडेट कर सकते है.
Nominee Details पर Select Nominee Type सेलेक्ट कर ऐड कर सकते है.
Qualification Details इस आप्शन से आप Qualification add या अपडेट का सकते है
Thanks for comment