MP Board MPBSE Class 10th and 12th Result 2022 Date: प्रिय छात्रों इस वर्ष अप्रैल में एमपीबीएसई परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच घोषित कर सकता है. MP Board द्वारा कक्षा 10 वीं की परीक्षा 18 फरवरी से और कक्षा 12 वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित कराई गई थी इस वर्ष बोर्ड परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के बीच संपन्न हुई जिसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी की गई थी इस आर्टिकल में हम आपको एम पी बोर्ड कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की कम्पलीट जानकारी देने वाले है.
MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2022 Date 2022
Madhya Pradesh Board of Secondary Education Class 10th 12th result की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है। इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च को संपन्न कराई और 12वीं की परीक्षाएं भी मार्च को संपन्न हो गई थी, अब एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी समय मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर सकता है। इस वर्ष कॉपी चेक करने का कार्य लगभग समाप्ति की और है ऐसे में बोर्ड अप्रेल में रिजल्ट जारी कर सकता है बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट http://mpbse.nic.in/ देखा जा सकता है.
Overviews MP Board 10th Result 2022 Dates
MP Board 12th Result 2022 Date and Time: Check here
MP Board results for class 10 and 12 via SMS - एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें -
प्रिय छात्रों sms के द्वारा भी कक्षा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट चेक किया जा सकता है जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है-
SMS - MPBSE 10 (Roll Number) - 56263 पर भेजें।
SMS - MPBSE 12 (Roll Number) - 56263 पर भेजें।
इस तरह भी चेक कर सकते है MP Board 10th, 12th Result 2022
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियली साईट से भी चेक कर सकते है यहाँ हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे है जिसे फॉलो करना है -
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट यानी mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाना है
- रिजल्ट लिंक आपको दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपको दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर डालना है
- सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर देख सकते है आप प्रिंट ले सकते है सेव कर सकते है
MP Board 10th, 12th Result 2022 के बाद रिचेकिंग की सुविधा मिल सकती है
प्रिय छात्रों कक्षा 10th और 12th के परीक्षा परिणाम आने के बाद जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते है जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन उपलब्ध रहेंगे स्टूडेंट को अपना रोल नंबर डालना है फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे विषय पर चेक टिक करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है कुछ चार्ज कटेगा जो आप अपने डेबिट कार्ड से कर सकते है.
MP Board 10th, 12th Result 2022 आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है अभी
प्रिय छात्रों बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने एमपीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च, 2022 तक और एमपी बोर्ड10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च, 2022 तक आयोजित की थी। एम पी बोर्ड ने अभी तक परीक्षा परिणामों की घोषणा के लिए किसी भी ऑफिशियली वेबसाइट पर नहीं की है। बोर्ड की तैयारी और मूल्यांकन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है अप्रैल के महीने में कभी भी परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.
इस वर्ष लगभग 12 लाख छात्र एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए. 2 साल बाद एमपी बोर्ड की परीक्षाएं (MP Board Exam 2022) ऑफलाइन आयोजित की गई इससे पहले 2020 एवं 2021 की बोर्ड परीक्षा नहीं हुई छात्रों को पूर्व के अंको के आधार पर जनरल प्रमोसन दे दिया गया.
Details Mentioned in MP Board 10th & 12th Result 2022
- school code
- center code
- student type
- enrollment number
- Roll Number
- application Number
- father's name
- Name of Student
- date of birth
- Mother's name
- theory marks
- subjects
- total marks
- practical/internal marks
- Result Status
- Division
MP Board Class 10th 2021Result के आँकड़े
Previous Year's MP Board Class 10 Result Statistics
Frequently Asked Questions (FAQs) - MP Board Result 2022
Q: What should I do if my name is misspelled in the result?
Ans. इस स्थिति में, छात्रों को एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 में सुधार के लिए आवेदन करने के लिए अपने संबंधित school से संपर्क करना चाहिए.
Q. Where can I check MP Board 10 result 2022 roll number wise?
Ans. आपको बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट mpbse.nic.इन पर जाना होगा.
Q. Can I apply for revaluation of MP Board Class 10th Result 2022?
Ans. एमपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2022 के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की सुविधा रिजल्ट के बाद उपलब्ध हो जाएगी.
Q. What is the meaning of 'SUPTH' in MP 10th Result 2022?
Ans. छात्र उस विषय में फेल हो गया है और उसे पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित होना है
Q. When will the MP Board 10th Result be released?
Ans. एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 को अप्रेल, मई, 2022 में जारी किया जाएगा।
Thanks for comment