MP Board Class 10th General English Paper 2022 | कक्षा 10th अंग्रेजी पेपर

 MP Board Class 10th General English Paper 2022

MP Board Class 10th General English Paper 2022 : प्रिय छात्रों इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा कक्षा 10 वी अंग्रेजी का पेपर 4 मार्च 2022 को आयोजित कराया जायेगा जो की ऑफलाइन होगा दोस्तों इस बर्ष कोरोना के कारण स्कूल नहीं लग सके जिसके कारण सभी छात्र काफी परेशान है क्योकि उनकी तैयारी ठीक से नहीं हो पाई इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस बर्ष बोर्ड ने मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी किया है साथ ही सभी विषय के प्रश्न बैंक भी जारी किये गए है जिसे आप डाउनलोड कर अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है दोस्तों हम आपको MP Board Class 10th General English Paper 2022  के बारें में विस्तार से बताने वाले है. 


MP Board Class 10th General English Paper 2022 कैसा रहेगा 

प्रिय छात्रों MP Board Class 10th General English Paper 2022 पूर्णांक 80 अंक का होगा और 20 अंक प्रोजेक्ट के school से दिए जाएगे कुल मिलकर कर आपका पेपर 100 अंक का होगा यदि आप इस पेपर में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको प्रोजेक्ट फाइल बनाकर school में जमा करना चाहिए साथ ही ब्लू प्रिंट से तैयारी करना चाहिए दोस्तों एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको MP Board Class 10th General English old Paper हल करके देखना चाहिए जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में मदद करेंगे बोर्ड द्वारा जारी question bank भी आपको हल करना चाहिए .


MP Board Class 10th General English Paper 2022

MP Board 10th General English Paper 2022 Overview

BoardMP Board
Class10th
SubjectGeneral English
Exam Date5 March 2022
Exam Time10:00 AM – 01:00 PM
Exam modeOffline
MediumHindi/English
Conducted ByMPBSE Education Department
QueryMP Board 10th General English Question Paper 2022
Official Websitempbse.nic.in

MP Board Class 10th General English Model Paper 2022

दोस्तों इस बर्ष बोर्ड द्वारा सभी विषय के कक्षा 10th के मॉडल पेपर जारी कर दिए गए है जिसे आप बोर्ड की ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते है और अपने एग्जाम के तैयारी कर सकते है आपको बता दे कक्षा 10th General English मॉडल पेपर बोर्ड द्वारा ब्लू प्रिंट के अनुसार जो सिलेबस बोर्ड द्वारा हटा दिया गया है उसे छोड़कर ही जारी किये गए है जिसे यदि आप हल कर के देख लेते हो तो आपकी मुख्य परीक्षा आपको अच्छे अंक लाने में मदद मिल सकती है.

MODEL QUESTION PAPER 2021-22 

CLASS - X 

SUBJECT - ENGLISH 

Time: 3 hours   Maximum Marks 80 

Instructions- 1. All questions are compulsory 

SECTION- A (READING) 

Q-1 Read the following passage and answer the questions given below.

At first sight, silence would seem to be the essence of non communication. Yet we know that in some circumstances silence can speak volumes. It is also a potent tool in the communication tool-box, for the speaker, as it adds emphasis to point, allowing time for its full significance to sink in. Handled skilfully, it can build up anticipation for what is to come - the pregnant pause. It gives opportunity to make eye contact with the audience and gauge their reactions. It is an essential component of the timing of one’s delivery. For the listener, silence can buy time, either to digest what has been said or to consider a response, or both. Silence will often lure the speaker into saying more than he or she may have intended.

 Questions: 

a) Silence seems to be the essence of 1 

i. volumes ii. communication tool-box 

iii. communication iv. non communication 

b) For the listener, silence can 1 

i be a potent tool ii. lure him to say more 

iii. emphasise a point iv. buy time 

c) According to the author, silence can build up --------- 1 

i. anticipation for what was to come 

ii. anticipation for what is to come iii. anticipation for what has come   iv. anticipation for what had come 


d) The adjective form of the word 'silence' is --------- 1 

i. silencer ii. silent 

iii. silently iv. none of these 

e) Which of the following is the synonym of 'gauge' ?----1 

i. Make statement ii. Gather knowledge 

iii. measure iv. Share information 


MP Board Class 10th General English Paper 2022 - Download 


Class 10th general English Question bank 2022 

प्रिय छात्रों इस वर्ष कक्षा 10वी के के सभी विषय के प्रश्न bank बोर्ड द्वारा जारी किये गए है जो की मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखकर बनाये गए है आप MP Board Class 10th General English Paper 2022 की तैयारी के लिए question bank डाउनलोड कर सकते है और एग्जाम की तैयारी कर सकते है इस वर्ष आपको ब्लू प्रिंट से तैयारी करना है जिसके लिए आप बोर्ड की ऑफिसियल साईट से ब्लू प्रिंट डाउनलोड कर सकते है आपका मुख्य परीक्षा का पेपर 80 अंको का होगा.

Class 10th General English Question Bank - Download 

How to Solve MP Board Class 10th General English Question paper 2022

दोस्तों यदि आप एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको प्रश्न पत्र हल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जब आप MP Board Class 10th General English Paper 2022 को एग्जाम में हल करते है तो कुछ स्टेप्स फॉलो करना है जो हम आपको बताते है-

  • कक्षा 10th General English प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़े.
  • यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना है.
  • आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
  • सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें. 
  • ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
  • उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
  • हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
  • सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पढता है.
  • एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
  • रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
  • उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
  • उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
  • दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।
JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
91exams HomeCLICK HERE


 























Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.