प्रिय छात्रों कक्षा 1 से 4 और 6 से 7 की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश के द्वारा जारी कर दी गई है जिसके अनुसार कक्षा 1 से 4 और 6 से 7 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अप्रेल से 22 अप्रेल के बीच किया जायेगा इस आर्टिकल में हम आपको कम्पलीट डिटेल्स RSK - Class 1 to 4 & 6 to 7 Exam Time Table के बारे मे बताने वाले है.
Class 1 to 4 & 6 to 7 Exam Time Table कब जारी किया गया
प्रिय छात्रों राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा RSK - Class 1 to 4 & 6 to 7 Exam Time Table दिनांक 23 मार्च 2022 को जारी किया गया जिसके अनुसार कक्षा 3 और 4 की वार्षिक परीक्षा 16 अप्रेल से शुरू होना है. 28 मार्च को प्रोजेक्ट कार्य की बुकलेट सभी छात्रों की दी जाएगी. कक्षा शिक्षा कक्षा 3 से 4 और 6 से 7 के सभी छात्रों को 28 मार्च को प्रोजेक्ट कार्य करने संबधित दिशा निर्देश देंगे प्रोजेक्ट कार्य सभी विषय का रहेगा जो की 40 अंको का होगा 60 अंक लिखित परीक्षा के होंगे.
- Class 3rd Annual Exam Time Table
- Class 4th Annual Exam Time Table
- Class 6th Annual Exam Time Table
- Class 7th Annual Exam Time Table
Overview : RSK - Class 1 to 4 & 6 to 7 Exam Time Table 2022
कक्षा 3 वार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table) वर्ष 2021-22 परीक्षा समय - प्रातः 9:00 से 11:30 बजे तक
(Class 3rd Annual Exam Time Table 2021-22)
कक्षा 4 वार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table) वर्ष 2021-22 परीक्षा समय - प्रातः 9:00 से 11:30 बजे तक
Class 4th Annual Exam Time Table 2021-22
कक्षा 6 वार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table) वर्ष 2021-22 परीक्षा समय - प्रातः 9:00 से 11:30 बजे तक
Class 6th Annual Exam Time Table 2021-22
कक्षा 7 वार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table) वर्ष 2021-22 परीक्षा समय - प्रातः 9:00 से 11:30 बजे तक
Class 7th Annual Exam Time Table 2021-22
Rsk Class 3rd to 4th and class 6th to 7th वर्कशीट का स्वरुप 2022
प्रिय छात्रों वार्षिक परीक्षा 2022 का पूर्णाक 100 अंको का होगा जिसमे दो खंड होंगे जो इस प्रकार है
खंड अ
- बहुविकल्पीय (10 प्रश्न *1अंक = 10 अंक )
- लाघुत्त्रीय - (10 प्रश्न *3 अंक = 30 अंक )
- दीर्घुत्तारीय (4 प्रश्न * 5 अंक = 20 अंक )
इस प्रकार खंड अ 60 अंको का होगा जो की लिखित है जिसके जिससे 60 प्रतिशत प्रश्न पूछे जायेंगे
खंड ब
बिषय के कौशल/लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न
home Based प्रोजेक्ट वर्क आधारित प्रश्न
- 2 प्रश्न * 20 अंक = 40 अंक
खंड ब से 40 प्रतिशत प्रश्न पूछे जायेंगे
इस प्रकार कुल 100 अंको का प्रश्न होंगे
वर्कशीट अंतर्गत कौशल व कठिनाई स्तर हेतु अधिभार
Easy-30%
Average - 50%
Difficult - 20%
निर्देश - कक्षा 1 से 4 एवं 6, 7 परीक्षा
परीक्षाफल का निर्धारण, कक्षोन्नति व प्रगति पत्रक में ग्रेड भरना- प्रगति पत्रक में केवल निम्नांकित प्रविष्टियां की जाएं
• जिन माह में शालाएं संचालित हुई है उन माहों में विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक क्षेत्रों व व्यक्तिगत
सामाजिक गुणों के आधार पर ग्रेड/क्वालिटेटिव टीप अंकित की जाए किन्तु इन्हें वार्षिक परिणाम तैयार करने में अधिभार नहीं दिया जाए।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (पूर्णांक 50 अंक) के प्राप्तांकों के आधार पर ग्रेड अंकित किया जाए।
• वार्षिक मूल्यांकन (पूर्णांक 100) के प्राप्तांकों के आधार पर ग्रेड अंकित किया जाए।
• वार्षिक परिणाम ग्रेड- प्रति विषय 150 अंक के मान से समस्त विषयों के प्राप्तांकों के महायोग से
प्राप्त कुल प्राप्तांकों के आधार पर वार्षिक परिणाम की ग्रेड अंकित किया जाए। शेष प्रविष्टियां रिक्त रखी जाएं।
• प्रगति पत्रक में ग्रेड अंकित किए जाकर 28 से 30 अप्रैल, 2022 तक परिणाम की घोषणा कर
समस्त बच्चों को प्रगति पत्रक का अनिवार्यतः वितरण किया जाए।
• विशेष शिक्षण- वार्षिक परिणाम में ई-ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कक्षोन्नति देकर
कठिनाइयों का निदान करके विशेष शिक्षण किया जाए। शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु विशेष कक्षाएं
लगाई जाएं। इसके लिए सुविधानुसार एक कालखण्ड प्रतिदिन रखा जाए।
1. वार्षिक मूल्यांकन परिणामों की डाटा एण्ट्री कराना- गतवर्षानुसार।
2. कोविड संक्रमण सुरक्षा मापदण्डों का पालन- उक्त मूल्यांकन प्रक्रियाओं को करते समय कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियत सुरक्षा मापदण्डों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
उपरोक्तानुसार बच्चों की तैयारियां कराई जाएं। जिला परियोजना समन्वयक वार्षिक मूल्यांकन के बारे में समस्त शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
Thanks for comment