बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th arts | 12 के बाद क्या करे Arts वाले

Best course for Girls after 12th arts कक्षा 12th की बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद लडकियों के साथ काफी समस्या होती है की वे आगे क्या करें क्योकि उनको घर से बहार जाने की परमिशन नहीं होती है ऐसे में उनको अपने करियर की चिंता सताती है उनको कोई अच्छा सा कोर्स कर लेना चाहिए जिससे वे अच्छी जॉब्स ले सके और पैसा कमा सकते इस आर्टिकल में हम आपको ls after 12th arts ,बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th arts,और best courses after 12th सभी के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

Top Best course for Girls after 12th arts 

दोस्तों जैसा की आप जानते है कुछ समय पहले ऐसा माना जाता था की केवल साइंस के स्टूडेंट ही कुछ बेहतर कर सकते है क्योकि उनके पास अच्छे करियर क विकल्प मौजूद है लेकिन अब यह सोच बदल रही है अब ऐसे बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th arts आ चुके है जिनको करने के बाद आप अच्छी जॉब्स ले सकते है. 12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स के दिमाग में यह सवाल रहता है कि 12th ke baad kya kren 


यदि आपके मन में भी यह शंका है कि 12वीं Arts के बाद क्या करना चाहिए । 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है, यानी 12वीं आर्ट्स के बाद कौन से कोर्स बेहतरीन  हैं, तो आपको बता दे आजकल हर छात्र कोर्स के बाद अच्छी जॉब्स करना चाहता है. लेकिन  कौन से जॉब ओरिएंटेड कोर्स हैं। आपको अच्छी जॉब्स दिला सके तो आर्टिकल में हम आपको बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th,best courses after 12th के बारें बता रहे है. 


बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th arts



डिग्री : 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के बाद टॉप कोर्स (Top Course after 12th arts stream) 


Course NameDurationJob opportunities
Bachelor in Mass Communication and Journalism3 yearJournalists in newspapers and magazines, TV journalists, TV anchors
Bachelor in Fashion Designing3 yearExport House, Garment Store, Jewelery House, Textile Mill, etc.
Bachelor in Animation3 yearFilm Production House, TV News Channel, Digital Film Making
Bachelor of Performing Arts3 yearChoreographers, Dancers, Actors, Theater Artists, Film Actors in the Film Industry
Bachelor of Hotel Management3 yearHotel Manager, Hotel Manager Director of Operations, Hotel Floor Supervisor
Bachelor in Event Management3 yearRoyal Wedding Ceremony, TV Show Ceremony, Corporate Seminar, Film Awards, Fashion Show, Music Launch
Bachelor in Interior Designing3 yearset designer in movies and tv serials
Bachelor in Fine Arts3 yearTravel Agency, Airlines, Hotel Industry, Tourist Guide, Translator, Tourism Promotion, Government Tourism Department
Bachelor in Psychology3 yearSocial Psychology, Clinical Psychology, Industrial Psychology, Consumer Psychology
Bachelor Naturopathy And Yoga Science3 yearyou can work in hospital
Bachelor in Footwear Design3 yearDesign, Manufacture, Sales and Marketing, Quality Control
Bachelor in Film Making3 yearfilm making filed
Bachelor of Media Management3 yearNews Channels, Newspapers



12वीं के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्स (Best diploma course after 12th)


प्रिय छात्रों यदि आप कक्षा 12 के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है जिससे आपको जल्दी जॉब्स मिल जाये तो तो कुछ Best diploma course after 12th हम आपको बता रहे है क्योंकि कुछ छात्रों के पास इतना समय नहीं होता है की वे स्नातक करें । तो यहां हम आपको 12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे। क्योंकि डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती है और इसकी फीस भी काफी कम होती है

  • डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन (Diploma in Mass Communication)
  • डिप्लोमा इन टीवी एंकरिंग (Diploma in TV Anchoring)
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग (Diploma in Computer Hardware Engineering)
  • डिप्लोमा इन कंटेंट राइटिंग (Diploma in Content Writing)
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (Diploma in Fashion Designing)
  • डिप्लोमा इन फुटवियर डिजाइनिंग (Diploma in Footwear Designing)
  • डिप्लोमा इन डिजिटल फ़िल्म मेकिंग (Diploma in Digital Film Making)
  • डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन (Diploma in Film Production)
  • डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Diploma in Airport Ground Staff)
  • डिप्लोमा इन एविएशन मैनेजमेंट (Diploma in Aviation Management)
  • डिप्लोमा इन एयरहोस्टेस (Diploma in Airhostess)
  • डिप्लोमा ईन वीडियो एडिटिंग (Diploma in Video Editing)
  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग (Diploma in Web Designing)
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma in Digital Marketing)
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया (Diploma in Digital Media)
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन (Diploma in Animation)
  • डिप्लोमा इन फोटोग्राफी (Diploma in Photography)
  • डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी (Diploma in Cinematography)
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी (Diploma in Hotel Management and Catering Technology)

Short term or Certificate course after 12th arts


दोस्तों यदि आप कक्षा 12th के बाद कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते है जिसकी अवधि मात्र 3 से 6 महीने की होती है जिसके बाद आप कुछ पैसा भी कमा सकते है तो यहाँ हम आपको कुछ बेस्ट कोर्स after 12th बताने वाले है जिसे आप गर्मियों की छुट्टी में कर सकते है.

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन मोबाइल रिपेरिंग (Certificate Course in Mobile Repairing)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन मेकअप आर्टिस्ट (Certificate Course in Makeup Artist)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन क्रिएटिव राइटिंग (Certificate Course in Creative Writing)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल मार्केटिंग (Certificate Course in Digital Marketing)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन कंटेंट राइटिंग (Certificate Course in Content Writing)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन ब्यूटीशियन (Certificate Course in Beautician)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग (Certificate Course in Video Editing)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन वौइस् ओवर आर्टिस्ट (Certificate Course in Voice over Artist)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल फ़िल्म मेकिंग (Certificate Course in Digital Film Making)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन स्क्रिप्ट राइटिंग (Certificate Course in Script Writing)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन कैमरा एंड लाइटिंग (Certificate Course in Camera and Lighting)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी (Certificate Course in Photography)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन (Certificate Course in Computer Application)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोशॉप (Certificate Course in Photoshop)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन डीटीपी (Certificate Course in DTP)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग (Certificate Course in Hardware and Networking)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन सिनेमाटोग्राफी (Certificate Course in Cinematography)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन साउंड इंजिनीरिंग (Certificate Course in Sound Engineering)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन डिस्क जॉकी (Certificate Course in Disc Jockey)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन केटरिंग टेक्नोलॉजी (Certificate Course in Catering Technology)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन डांसिंग (Certificate Course in Dancing)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एंकरिंग (Certificate Course in Anchoring)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग (Certificate Course in Acting)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन प्लांट प्रोडक्शन (Certificate Course in Plant Production)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एनीमेशन (Certificate Course in Animation)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफ़िक डिज़ाइन (Certificate Course in Graphic Design)

JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
91exams HomeCLICK HERE









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.