MP College Admission 2022 For UG & PG courses : हेल्लो फ्रेंड्स इस बर्ष मध्यप्रदेश में होने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है दोस्तों आपको बता दे की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12th का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया इसके बाद 12th पास कर चुके सभी स्टूडेंट अपनी पढाई को जारी रखने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है जिसके लिए उन्हें Epravesh के माध्यम से College में Admission के किये रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इस आर्टिकल में हम आपको mp college admission 2022,mp college admission 2022 form kaise bhare,mp college admission 2022 23,mp government college admission 2022,e pravesh govt college admission date 2022,mp college admission 2022-23,mp college admission jun 2022-23,admission all government college in mp,mp all government/private college admission 2022,college admission,college admission 2022,mp college private admission 2022,mp b.ed govt college admission 2022,d el ed admission 2022 complete डिटेल्स बताने वाले है.
Overview : MP College online Registration Process
Eligibility for MP College Admission/Registration 2022-23
प्रिय छात्रों यदि आप Epravesh के माध्यम से एडमिशन लेना चाहते है तो आपको अपनी eligibility पता होना जरुरी है इसके लिए आप अपने कोर्स के अनुसार eligibility देख सकते है इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिये - epravesh.mponline.gov.in/portal/ePravesh/Public/College/vCourseEligibilty.aspx
- एमपी कॉलेज प्रवेश के लिए केवल 12th पास छात्र यूजी और स्नातक पास छात्र पीजी के लिए आवेदन कर सकते है.
- Epravesh के माध्यम से एडमिशन लेने के लिए आवेदक किसी भी राज्य का हो सकता है.
- UG में प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी बोर्ड से कक्षा 12th पास की मार्कशीट का होना जरुरी है.
- आवेदन करते समय आरक्षण का लाभ लेने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे जाति / आय /मूल निवासी आदि का होना जरुरी है.
- आवेदन करने के बाद पेमेंट करना जरुरी है तब ही आपका आवेदन पूर्ण माना जायेगा.
MP College Admission 2022 प्रक्रिया कब तक चलेगी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कॉलेजों में एडमीशन प्रक्रिया मंगलवार यानि 17 मई सेशुरू हो गई। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 18 से 31 मई तक अपना आवेदन करवा सकेंगे। यूजी फर्स्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 17 से 30 मई तक किए जा सकेंगे।
MP College Admission 2022-23 Online Registration Process
- सबसे पहले आप मध्य प्रदेश Higher Education की ऑफिसियल वेबसाइट epravesh.mponline.gov.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर आपको Under Graduate और Post Graduate के आप्शन दिखाई देंगे आपको अपने कोर्स जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन करना है उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करना है और I Agree बटन पर क्लिक होगा.
- अब अगले पेज पर आपको आवेदन की डिटेल्स जैसे नाम/विवरण में न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म Under Graduate (फर्स्ट राउंड) के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब UG कोर्स में प्रवेश हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, मध्यप्रदेश / मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल भोपाल / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जानकारी सत्यापन लिखा दिखाई देगा.
- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, मध्यप्रदेश / मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल भोपाल / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (12th) परीक्षा उत्तीर्ण की हैं /सम्मिलित हुए हैं? तो Yes अन्यथा NO पर क्लिक कीजिये
- अब आपको 12th Board,12th Examination Yea,12th Roll Numbe और Mother Name डालना है इसके बाद Get Details पर क्लिक कीजिये
- अब आपके द्वारा डाली की गई जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी, इसके अलावा आपको अपना लिंग, धर्म, ब्लड ग्रुप, वैवाहिक स्थिति, समग्र आईडी, ईमेल आईडी और ओटीपी के लिए अपना मोबाइल नंबर डालना करना होगा।
- अब आपको अपने मोबाइल में ओटीपी आयेगा जिसे डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक पासवर्ड बनाना है और उसे डालकर सेव एंड नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन आईडी दिखाई देगी, जिसे आप सेव करके अपने पास रख लेना है.
- अब आपको अपना पता डालना है जिसमे आप अपना जिला, तहसील, गाँव आदि डाल सकते है.
- इसके बाद यदि आप आप रिजर्व कैटेगरी से हैं तो आपको इसकी जानकारी डालकर सेव करना है।
- अब आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता जैसेअपना रोल नंबर, परीक्षा का वर्ष, विषय समूह, अंक, कुल प्राप्त टैंक, पूर्णांक, आदि को डालकर सेव करना है
- इसके बाद आप अपने फॉर्म में अपना 150 kb पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर अपलोड करें .
- अब आपराधिक गतिविधि या दुराचार के किसी भी मामले को दुराचार विवरण में आपको NO पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म की पूरी डिटेल का priview आ जाएगा, इसके बाद अगर आप मेल हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन चार्ज 100 रुपये और अगर आप महिला हैं तो आपको नएप्लीकेशन फी नहीं देना है ।
- अब आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए अपने फॉर्म की पेमेंट कर सकते है.
View MP College Seat Allotment (सीट आवंटन कैसे देखें)
- अपने संकाय Allotment को वेरीफाई करने के लिए संकाय में प्रवेश लेने वाले कॉलेज के छात्रों के लिए, सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल epravesh.mponline.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद जो छात्र प्रारंभ में प्रवेश ले रहे हैं, वे स्नातक के नीचे लिंकपर क्लिक करें।
- जो छात्र स्नातकोत्तर में प्रवेश ले रहे हैं, वे सबमिट ग्रेजुएट पर क्लिक कीजिये
- इसकेबाद प्रिंट अलॉटमेंट लेटर पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद View Specifications पर क्लिक करें।
- संकाय आवंटन के बाद संकाय शुल्क जमा करें और संकाय में प्रवेश लें
Thanks for comment