Shiksha portal Student Class promote 2022अपने मोबाइल से कैसे करे जाने विस्ताए से

Shiksha Portal पर Students Profile Update कैसे अपडेट करें : नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश के सभी स्कूल के बार्षिक परीक्षा लगभग समाप्त हो चुके है यदि mpboard की बात करें तो कक्षा 10th और 12th का रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को घोषित किया जा चूका है. दोस्तों आपको बता दे की सभी सरकारी या गैर सरकारी स्कूल में पढने वाले छात्रों की शिक्षा पोर्टल पर मैप्ड करना पड़ता है जिससे उन्हें मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से मिलने वाली सभी योजनाओ का लाभ मिल सके. जैसे ही स्टूडेंट का न्यू एडमिशन या रिजल्ट आता है तो उसे शिक्षा पोर्टल पर अपडेट/प्रमोट करना पड़ता है इस आर्टिकल में हम आपको Shiksha portal 2022  Mapping aur class promote करने की जानकारी विस्तार से बताने वाले है. 

Overview : MP Shiksha Portal 2022

Name Of Artical

MP Shiksha portal 2022

Name of portal

MP Shiksha Portal

State

Madhya Pradesh

Lunched By

MP Govt.

beneficiary

all state students

Objective

All education related information online

year

2022

Official Website

shikshaportal.mp.gov.in


shiksha portal 2022

Mobile के माध्यम से Students रिजल्ट अपडेट  कैसे करें

यदि आप अपने मोबाइल से शिक्षा पोर्टल स्टूडेंट की रिजल्ट अपडेट करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है यदि आप मोबाइल के माध्यम से Students Result update करना चाहते हैं तो -
  • यदि आप अपने मोबाइल से स्टूडेंट रिजल्ट अपडेट करना चाहते है तो आपको google chrome का यूज़ करना है.
  • आपको सबसे पहले पोर्टल लॉग इन करना है जिसके लिए आपको अपनी id या operator id से कर कर सकते है पोर्टल लॉग इन करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिये.   
  • यदि आप मोबाइल से स्टूडेंट रिजल्ट अपडेट करना चाहते है तो आपको Brower को डेस्कटॉप साईट पर इनेबल कर लेना है.
  • इसके बाद आपको राईट साइड पर क्लिक करना है यहाँ आपको Admissions Mgmt वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  •  अब आपको मेनू बार से Admissions Mgmt पर क्लिक करना है आपको dropdown लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आपको Promote Students to Higher Class [Format - 1A] पर क्लिक करना है.
  • यहाँ आपको Academic Year 2022-23 सलेक्ट करना है.
  • School Type अपने स्कूल का टाइप dropdown से सलेक्ट करना है.
  • अब आपको dropdown में अपने स्कूल की लिस्ट मिल जाएगी आपको अपने स्कूल को सलेक्ट करना है.
  • अब आपको Previous Class सलेक्ट करना है जिस क्लास से आपको स्टूडेंट को प्रमोट करना है आपको लिस्ट मिल जाएगी.
  • इसके बाद आप Gender और Category सलेक्ट कर सकते है.
  • इसके बाद आपको सर्च/शो बटन प्रेस करना है स्टूडेंट की की लिस्ट ओपन  हो जाएगी जिसे आपको प्रमोट करना है आप एक साथ सभी स्टूडेंट को प्रमोट कर सकते है.
  • अब आपको स्टूडेंट का रिजल्ट डालना है यदि स्टूडेंट पास है तो पास सलेक्ट करके Percentage डाल दीजिये.
  • यदि स्टूडेंट आपकी स्कूल में अगली क्लास में पढने वाला है तो आपको same पर क्लिक करना है अन्यथा आप other पर क्लिक कर सकते है 
  • जो स्टूडेंट फ़ैल हो गया है उसके लिए आप फ़ैल पर क्लिक करके यदि स्टूडेंट आपकी स्कूल में उसी क्लास में पढने वाला है तो आपको same पर क्लिक करना है अन्यथा आप other पर क्लिक कर सकते है .
  • इस प्रकार आप सभी स्टूडेंट की लिस्ट की डिटेल्स भर सकते है.
  • अब आपको Please enter the code shown above डाल देना है और  Register Students क्लिक करना है आपके सामने पॉपअप ओपन होगा और आप सभी स्टूडेंट की क्लास अपडेट कर पायेगे.

MP Shiksha Portal पर Student Mapping 2022 में कैसे कैरे?

  •     सबसे पहले आपको MP shiksha portal  की officially website पर जाना है।
  •     webiste के home page पर आपको Guest User का विकल्प दिख रहा होगा, उसके राईट में एक एरो दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  •     अब आपकेआपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  •     अब आपको अपने user id से पोर्टल को लॉग इन करना है.
  •    अब आपके पास नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको राईट साइड मेनू बार में क्लिक करना है 
  •     आपके सामने कई सारे आप्शन ओपन हो जाएगे जिसमे से आपको Admission Mgmt. पर क्लिक करना है.
  •     अब आपको  Admission Mgmt. टैब में आपको New Admission पर क्लिक करना है।
  •     अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप स्टूडेंट की समग्र id भरकर सर्च कीजिये.
  •     अब आपको आपको स्टूडेंट डिटेल्स जैसे शिक्षा स्तर वर्ष, छात्र का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, श्रेणी, DISE कोड आदि दर्जकरना है  इतना करने के बाद Show School Detail के बटन पर क्लिक करना है।
  •     अब आपके सामने  नया पेज खुलेगा यहाँ आपको न्यू स्कूल में उस कक्षा का चयन करना है जिस कक्षा में छात्र की मैपिंग करनी है। न्यू क्लास, लास्ट क्लास में प्रतिशत, दाखिल नंबर  दर्ज करें।
  •     अब कैप्चा कोड दर्ज करना है और Admit Student in the School के बटन पर क्लिक करना है।
  •     इस तरह से आप शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कर सकते हैं।
मैपिंग करने के कुछ समय बाद स्टूडेंट आपकी स्कूल में मैप्ड हो जायेगा जिसकी आप स्कूल वाइज क्लास वाइज लिस्ट निकाल कर चेक कर सकते है.

Shiksha portal  : Mapping aur class promote kaise karen

Shiksha portal  : Student Remove kaise karen



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.