मध्यप्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाये,स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं,मूलनिवासी प्रमाण पत्र,मूल निवासी प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाये,स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र,स्थानीय निवास प्रमाण पत्र,स्थान निवासी प्रमाण पत्र,स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाये,ऑनलाइन स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनाए,स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनाए ऑनलाइन,घर बैठे स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनाए,स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण(डिजिटल) पत्र क्या है.
मूल निवासी प्रमाण पत्र एक दस्तावेज होता है जो की यह प्रमाणित करता है की हम उस राज्य की मूल निवासी है जिस राज्य का हमारा मूल निवासी प्रमाण पत्र जारी किया गया है. तथा उसके निवासरत स्थान को दर्शाता है। स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र से उस व्यक्ति के निवास स्थान को प्रमाणित किया जा सकता है स्थाई निवासी प्रमाण पत्र एक आवश्यक कानूनी दस्तावेज है कि किसी व्यक्ति का राज्य में निवास है। स्थाई निवासी प्रमाण पत्र एक व्यक्ति को म.प्र. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं को प्राप्त करने में सहायता करता है |
निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश का उद्देश्य
स्थाई मूल प्रमाण पत्र इसलिए जारी किया जाता है क्योकि ऐसे बहुत सारे लोग होते है जिन्हें स्थाई मूल निवासी जगह के बारे में पता ही नहीं होता है और ये लोग सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं ले पाते है । सभी राज्य उस राज्य के मूल निवासी स्टूडेंट के साथ-साथ सभी नागरिको को अपने राज्य में स्कूल कॉलेज के साथ सभी सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाता है परन्तु आपको ये लाभ तभी मिलेगा जब आप आपके पास राज्य सरकार द्वारा जारी स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र है.
Overview : मूल निवासी प्रमाण पत्र (madhya pradesh domicile certificate)
Article Name | Madhya Pradesh Domicile certificate |
State | Madhya Pradesh |
beneficiary | citizens of Madhya Pradesh |
Portal | MP eDistrict |
Application | Online |
registration form | Available |
official website | http://mpedistrict.gov.in/ |
स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र(डिजिटल) के लिए पात्रता
यदि आप भी मध्यप्रदेश स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको उसकी पात्रता पता होना चाहिए अन्यथा आपको समस्या आ सकती है.
- आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है.
- आवेदन करते समय आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेजों होने चाहिए.
- यदि आवेदक ने किसी दुसरे राज्य की महिला से विवाह किया है तब भी वह मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है.
- आवेदक मध्यप्रदेश में कम से कम 15 वर्ष से निरन्तर निवासरत हो
Mulnivasi Praman Patra MP शुल्क
- लोक सेवा केन्द्र - 40
- एम पी ऑनलाइन - 40
- सी एस सी - 40
- ऑनलाइन निःशुल्क
मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज MP
- समग्र आई डी
- आधार कार्ड
- आवेदक स्वयं की शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
- पासपोर्ट फोटो
- भरा हुआ ऑनलाइन आवेदन
मूल निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश Online apply करने के लिए पोर्टल पर id कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको http://mpedistrict.gov.in/ पर विसिट करना है.
- अब आपको नागरिक पंजीयन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको प्रोफाइल पिक्चर के अलावा सभी जानकारी प्रविष्ठ करना आवश्यक है|
- अब आपको आवश्यक जानकारी भरकर अपना profile पिक्चर अपलोड करना है.
- इसके बाद आपको otp के द्वारा अपना मोबाइल और ईमेल वेरीफाई करना है.
- आपका अकाउंट बन जायेगा जिसे आप लॉग इन करके आवेदन कर सकते है.
मध्यप्रदेश डिजिटल मूल निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022 कैसे करे
- सबसे पहले आपको आपको mpedistrict.gov.in साईट पर विसिट करना है .
- इसके बाद आपको लेफ्ट साईट में एम पी लोक सेवा पोर्टल दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिये.
- अब आप न्यू तब पर पहुच जायेंगे जिसके लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कीजिये.
- इसके बाद आपको राईट साईट पर टॉप पर लॉग इन का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपके पास सिटीजन/ लोक सेवा केंद्र/ अधिकारी लॉगिन का पेज ओपन हो जायेगा.
- अब आपको अपनी id password डालकर captcha डालना है और लॉग इन बटन प्रेस कीजिये.
- मूल निवासी प्रमाण पत्र का ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा जिसमे सभी जरुरी जानकारी भर के फॉर्म को सबमिट करना है.
- अब आपके सामने अपना पंजीयन नंबर आ जायेगाऔर मोबाइल पर भी भेजा जायेगा जिसे आपको संभाल कर रख लेना है.
- इस पंजीकरण नंबर से आप अपना डिजिटल मूल निवासी पत्र डाउनलोड (domicile certificate mp)कर सकते है।
स्थाई निवासी प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे ऑनलाइन चेक करे
- सबसे पहले आपको mpedistrict.gov.in साईट पर विसिट करना है .
- इसके बाद आपको राईट साईट में आवेदन की स्तिथी जाने का आप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको दिए गए बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है.
- इसके बाद आपको सबमिट बटन प्रेस करना है आपको अपने आवेदन की स्तिथि पता चाल जाएगी.
- यदि आपका प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है.
MP मूल निवासी प्रमाण पत्र PDF फार्म डाउनलोड लिंक
यदि आप अपना डिजिटल स्थाई निवासी प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय एक फोर्मेट को भर कर पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाकर पोर्टल पर अपलोड करना है .
Thanks for comment