MP Atithi Shikshak bharti 2022 : अतिथि शिक्षक भर्ती एक बार फिर से शुरू

नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूल जिनमे शिक्षक की कमी है उस कमी को पूरा करने और शिक्षा की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोक शिक्षण संचनालय यानि DPI के द्वारा अतिथि शिक्षक की भर्ती की जाती है जो अभ्यार्थी अपनी सेवा सरकारी स्कूल में देना चाहते है उनके लिए अच्छी खबर है क्योकि एक बार फिर से शिक्षा विभाग द्वारा GFMS portal के माध्यम से ऑफिसियल आदेश जारी किया गया है जिसमे MP Atithi Shikshak bharti 2022 फिर से शुरू कर दी गई है इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से अतिथि शिक्षक भर्ती प्रकिया के बारें बताने वाले है 

Overview : MP Atithi Shikshak bharti 2022 

Name of Portal GFMS Portal 2022-23
Organized ByMadhya Pradesh Guest Teacher Management System (DPI)
LocationMadhya Pradesh
StateMadhya Pradesh
Name of post Guest Teacher 
रिक्तियों का प्रदर्शन  21/09/2022
विद्यालय में आवेदन करना  24/09/2022
Mode Of Applicationऑफलाइन
Helpline Number+917552583660
Email IDdpi.atithi@gmail.com
Official Website gfms.mp.gov.in

 
MP Atithi Shikshak bharti 2022


MP Atithi Shikshak bharti 2022 : ऑफिसियल आदेश जारी 

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल जहाँ पर नियमित शिक्षक नहीं है उनकी कमी को पूरा करने के लिए दिनांक 9 सितम्बर 2022 को शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है जिसमे एक बार फिर से अतिथि शिक्षक की भर्ती शुरू की जायेगी जिसके लिए आपको ऑफलाइन स्कूल में आवेदन करना होगा जिसकी अंतिम तिथी 24 सितम्बर 2022 रखी गई है. प्राप्त आवेदन को SMDC की बैठक में तय किया जायेगा किसे आमंत्रित करना है और 1 अक्टूबर 2022 को जॉइनिंग दे दी जायेगी. 

MP Atithi Shikshak bharti 2022 : इन बिषयो के अतिथि शिक्षक आमंत्रिक किये जायेंगे 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में सह-अकादमिक के रिक्त पदो के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था।
  • प्रयोगशाला शिक्षक 
  • संगीत शिक्षक (गायन) 
  • संगीत शिक्षक (वादन)
  • नृत्य शिक्षक 
  • लायब्रेरियन
  • कम्प्यूटर शिक्षक 
  • पूर्व प्राथमिक शिक्षक 
  • फाईन आर्ट शिक्षक 
  • कॅरियर काउंसलर 
  • मनोवेज्ञानिक
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उच्चतर माध्यकमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदो के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था
400 से अधिक नामांकन वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक वर्ग-3 खेलकूद की व्यवस्था gfms पोर्टल के माध्यम से की जाए। अतिथि शिक्षक खेलकूद के आमंत्रण की यह प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये ही लागू होगी। संदर्भित पत्र क्र-4 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के उपरांत दी गई समयसारणी के अनुसार रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों आमंत्रित किये जाए।
ऑफिसियल आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये - 
  • सह-अकादमिक के रिक्त पदो के विरूद्ध अतिथि शिक्षक - Click Here 
  • उच्चतर माध्यकमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक - Click Here

Download PDF - अतिथि शिक्षक आवेदन 2022

दोस्तों यदि आप अतिथि शिक्षक के लिए रिक्त पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आपके पास स्कोर कार्ड का होना जरुरी है जिसे आप gfms पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आपको आवेदन को भर कर स्कोर कार्ड के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ विद्यालय में निर्धारित समय सीमा में जमा करना जरुरी है यदि आप ऑफलाइन आवेदन जो की विद्यालय में जमा किया जाता है तो उसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है जिसका आपको प्रिंट लेना है.

MP Atithi Shikshak bharti 2022 : Documents Required 

  • Passport size photographs.
  • Identity proof Aadhar card, PAN Card, etc.
  • Mobile Number.
  • Email ID.
  • Residential Proof.
  • Bank Statement.
  • Domicile Certificate.
  • Graduation Certificate.
  • 10th Marksheet.
  • 12th Marksheet.
  • Other Qualification.

GFMS Portal : अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ कैसे देखे 

दोस्तों यदि आप भी अतिथि शिक्षक बनना चाहते है तो आपको अपने सब्जेक्ट के अनुसार संभावित रिक्तियां के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप अतिथि शिक्षक के लिए अप्लाई कर सके आपको अपने बिषय के अनुसार संभावित वेकेंसी देख सके इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा.
  • सबसे पहले आपको gfms की ऑफिसियल वेबसाइट पर विसिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर रिक्तियां का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  • अब आप अपने बिषय के अनुसार 
  • शाला: डाइसकोड देखें, प्रोफ़ाइल देखें
  • संभावित रिक्तियाँ :: जिले-वार रिक्तियाँ, ब्लॉक-वार रिक्तियाँ, विषय-वार रिक्तियाँ,
  • अपने निवास के आस पास के शालाएँ व उनमे संभावित रिक्तियाँ मेप पर देख सकते है.

GFMS Portal : अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान 

Faq : MP Atithi Shikshak bharti 2022 : 23
Q. MP Atithi Shikshak bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करें 
Ans. आपको ऑफलाइन स्कूल में जाकर आवेदन करना होगा.

Q. MP Atithi Shikshak bharti 2022 आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है.
Ans. आवेदन करने की अंतिम तारीख 21/09/2022

Q. MP Atithi Shikshak bharti 2022 : सिलेक्शन कैसे होगा.
Ans. SMDC की बैठक द्वारा स्कोर कार्ड के आधार पर 
















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.