GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें : नमस्कार जैसा की हम जानते है अभी MPTET वर्ग 3 का रिजल्ट जारी किया गया जिसमे पास अभ्यार्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है यदि आपने मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है तो आपको अनुभव का लाभ दिया जायेगा जिसके लिए आपको अनुभव प्रमाण पत्र की जरुरत होगी जो की जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किया जायेगा जिसके लिए आदेश जारी किया जा चूका है इस आर्टिकल में हम आपको GFMS Portal Exprince Certificate कैसे बनाये, atithi shikshak experience certificate,gfms portal,gfms portal atithi shikshak,mp education portal,gfms portal new registration,guest certificate,how to change name experience certificate,gest teacher experience certificate,how to experience certificate mobile,guest faculty experience certificate, इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाले है,
GFMS Portal Experience Certificate Mgmt. System : अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया
- सर्व प्रथम हमें अपना अनुभव प्रमाण पत्र का दावा बनाना है
- अनुभव प्रमाण पत्र का दावा बनाने के लिए पूर्व मैंने संचालित सिस्टम की Guest Id, जन्म तिथि, कार्यरत शाला का UDISE Code और कार्यरत र्शैक्षणिक सत्र की जानकारी होना आवश्यक है|
- शाला का UDISE Code कोड ऑनलाइन किया जा सकता है जिसके लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये
- अपने पूर्व की Guest Id, जन्म तिथि और कार्यरत र्शैक्षणिक सत्र की जानकारी यहा से पता करे|
- अनुभव प्रमाण पत्र का दावा के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
- ऐसे अतिथि शिक्षक जिनका पोर्टल से मानदेय आदेश जारी नही किया गया वह अपना दावा, संचालनालय द्वारा जारी किये गये प्रारूप के अनुसार, संकुल प्राचार्य के कार्यालय में जमा करें ।
- संकुल प्राचार्य ऑफलाइन प्राप्त हुये दावा पत्रों का अपने कार्यालीन अभिलेखों से मिलान करें ।
- ऐसे सभी दावा प्रकरण जिनकी जांच उपरांत कार्यालीन अभिलेखों से मिलान होता है, उन प्रकरणों के भुगतानों की जानकारी पोर्टल पर पंजीकृत करें ।
- संकुल प्राचार्य ऑफलाइन भुगतान की पोर्टल पर पंजीकृत जानकारी के आधार पर अनुभव प्रमाण पत्र दावा प्रपत्र बनाएँगे
GFMS Portal Online Guest Certificate कैसे बनेगा
GFMS Portal Exprincee Certificate 2022 ऑनलाइन बनाने की प्रोसेस
- सबसे पहले आपको GFMS पोर्टल को विसिट करना होगा जिसके लिंये आप इस लिंक http://gfms.mp.gov.in/ पर क्लिक कीजिये.
- अब आपको अपना user id और password के माध्यम से पोर्टल को लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप इस लिंक http://gfms.mp.gov.in/Login/Pages/sLogin.aspx पर क्लिक कीजिये.
JOIN WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
91exams Home |
Thanks for comment