College Open Book Exam 2022 : ओपन बुक एग्जाम की तैयारियां पूरी, शिक्षा विभाग के आदेश का इंतजार

 Open book Exam 2022 : जल्द ही आ सकता है आदेश सूत्रों से मिली जानकारी 

College Open Book Exam 2022

नमस्कार दोस्तों सभी छात्रों को अपनी मुख्य परीक्षा का वेसवरी से इंतजार है और होना भी चाहिए क्योकि छात्र साल भर मेहनत करते है और बर्ष के अंत में परीक्षा देनी होती है परीक्षा परिमाण ही हमारा भविष्य निर्धारित करता है. दोस्तों जैसा हम जानते है पिछले 2 वर्षो से देश covid महामारी से गुजर रहा है जिसके चलते हमने कई समस्या का सामना करा है हमारी क्लास नहीं लग पाई जिसका नुकसान कही न कही हमें भुगतना पड़ा है पिछले दो सालो से एग्जाम नहीं हो पाई छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर पास कर दिया गया कुछ टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एग्जाम करा लिए परन्तु ऑनलाइन एग्जाम नॉनटेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा करा पाना संभव नहीं है इसी कारण ओपन बुक एग्जाम कराना पड़ता है दोस्तों इस बर्ष लगातार बढ़ते covid के मामलो से साफ है की इस बर्ष भी ओपन बुक एग्जाम हो सकते है क्या है पूरी खबर जाने विस्तार से.

RDVV NEWS- ओपन बुक एग्जाम की तैयारियां पूरी, शिक्षा विभाग के आदेश का इंतजार - दोस्तों आपको बता दे की RDVV सहित मध्य प्रदेश में लगभग 32 यूनिवर्सिटी है जिसमे लाखों छात्र पढ़ते है यदि ऑफलाइन एग्जाम होते है तो आप समझ सकते है की कितना बढ़ा खतरा होगा सरकार छात्रों के साथ कोई भी रिस्क नहीं ले सकती जैसा हम पिछले वर्षो में भी देख चुके है साल भर स्कूल बंद रहे और ऑनलाइन एग्जाम हुए तो दोस्तों आप अंदाजा लगा सकते है की यदि covid के केस इसी रफ़्तार में बड़े जैसे अभी बढ़ रहे है तो एग्जाम होना संभव नहीं सरकार के पास ओपन बुक के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. 

मध्य प्रदेश में कुल 32 यूनिवर्सिटी है जहाँ एग्जाम ओपन बुक हो सकते है 

S.N.University NameCity
1Dr. Hari Singh Gour UniversitySagar
2Indira Gandhi National Tribal UniversityAmarkantak
3IGNOU Regional CentreJabalpur
4Atal Bihari Vajpayee Hindi VishwavidyalayaRewa
5Awadhesh Pratap Singh UniversityRewa
6Barkatullah UniversityBhopal
7Madhya Pradesh university of Veterinary SciencesJabalpur
8Devi Ahilya UniversityIndore
9Jabalpur Engineering CollegeJabalpur
10Jawaharlal Nehru Agricultural UniversityJabalpur
11Jiwaji UniversityGwalior
12Madhya Pradesh Bhoj Open UniversityBhopal
13Maharishi Mahesh Yogi Vedic VishwavidyalayaKatni
14Maharshi Panini Sanskrit UniversityUjjain
15Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramoday UniversityChitrakoot
16Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and CommunicationBhopal
17National Law Institute UniversityBhopal
18Rajiv Gandhi Technical UniversityBhopal
19Rajmata Vijayaraje Scindia Krishi Vishwa Vidyalayadouble-daggerGwalior
20Rani Durgavati UniversityJabalpur
21Madhya Pradesh Medical UniversityJabalpur
22Madhya Pradesh Pashu Chikitsa Vigyan Vishwa VidyalayaJabalpur
23Vikram UniversityUjjain
24Jagran Lakecity University, Bhopal M.PBhopal
25AKS University, Satna M.P.Satna
26Swami Vivekanand University, Sagar M.P.Sagar
27Jaypee University of Engineering & TechnologyGuna
28Amity University Madhya PradeshGwalior
29ITM UniversityGwalior
30Indian Institute of Information Technology, Design and Manufacturing, JabalpurJabalpur
31Indian Institute of Information Technology and Management, GwaliorGwalior
32Lakshmibai National University of Physical EducationGwalior

परीक्षा के लिए मौजूदा परिस्थितियां अनुकूल नहीं 

दोस्तों आपको बता दे की छात्र पेरेंट्स और टीचर सभी ने परीक्षा के लिए मौजूदा परिस्थितियों को अनुकूल नहीं माना। उन्होंने परीक्षा के लिए दूसरे विकल्प अपनाने पर जोर दिया . ऐसे में आनलाइन परीक्षा करवाने का विकल्प था लेकिन प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण आनलाइन परीक्षा करवाना संभव नहीं था। ऐसे में केवल एक ही विकल्प है ओपन बुक एग्जाम प्रशासन ने अपनी प्रस्ताव को उच्च शिक्षा विभाग के पास भेजा है। इसी के आधार पर सरकार को निर्णय लेना है। जबकि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑफलाइन परीक्षा का ऐलान किया है. इधर छात्र लगातार विरोध कर रहे है देखना है अंतिम निर्णय क्या होता है. 

PG परीक्षा लास्ट year का एग्जाम टाइम टेबल आ चूका है 

दोस्तों आपको बता दे की pg के स्टूडेंट जो 3rd semestar के छात्र है उनका परीक्षा टाइम टेबल आ चूका है अब देखना है ऑफलाइन एग्जाम होते है या नहीं वैसे जल्दी ही निर्णय आने वाला है क्योकि एग्जाम नजदीक है सरकार को निर्णय लेना पड़ेगा. ऑफलाइन परीक्षा को लेकर छात्र लगातार आन्दोलन कर रहे है क्योकि संक्रमण का खतरा हो सकता है परन्तु सरकार ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है जबकि कुछ यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन एग्जाम कुछ सब्जेक्ट के हो चुके है. 

Open book Exam कैसे होगा - ओपन बुक एग्जाम के लिए हमें Student registration system (SIS) बनाना होता है जिसके लिए हमे mponline पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है अपनी डिटेल्स फिल करते ही हमें पेमेंट करना होता है जैसे ही प्रोसेस कम्पलीट होती है हमारा लॉग इन बन जाता है स्टूडेंट लॉग इन से हम अपना एडमिट कार्ड एग्जाम क्वेश्चन पेपर,टाइम टेबल आदि देख सकते है एग्जाम के क्वेश्चन पेपर हमें डाउनलोड करके अपनी उत्तर पुस्तिका में आंसर लिखने होते है और निर्धारित समय सीमा में कॉलेज में जाकर या डाक द्वारा जमा करना होता है 
















Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.