MP Board class 12th Physics answer key 2022
MP Board 12th Class Physics Paper Answer Key 2022
21 फरवरी MP Board 12th Class physics Paper Answer Key 2022
कक्षा 12 भौतिक विज्ञान पेपर Answer Key PDF - क्लिक here
1.प्रत्येक प्रश्न में दिये गये
विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिये : 1x7= 7
(i) ट्रासंफार्मर
(ii) ट्रांजिस्टर
(iii) जेनर डायोड
(iv) प्रकाश डायोड
उत्तर -(iii) जेनर डायोड
(ii) तांबे का तार
(iii) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
(iv) संधि डायोड
उत्तर -(ii) तांबे का तार
(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका की फोकस दूरी, अभिदृश्यक की फोकस दूरी :
(i) से कम होती है
(iii) के बराबर होती है.
(ii) से अधिक होती है
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(ii) से अधिक होती है
(d) एक प्रोटॉन में न्यूनतम आवेश होता है :
(i) 1.6 x 10-⁶ C
(ii) 1.6 x 10-¹⁰ C
(iii) 1.6 x 10-¹⁹ C
(iv) 6.02 x 10²³ C
उत्तर -(iii) 1.6 x 10-¹⁹ C
(e) किसी कुण्डली का स्वप्रेरकत्व निर्भर नहीं करता है :
(i) कुण्डली की लम्बाई पर
(ii) कुण्डली में प्रवाहित धारा पर
(iii) कुण्डली की त्रिज्या पर
(iv) कुण्डली में फेरों की संख्या
पर
(F) ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित होता है ?
(i) स्वप्रेरण
(ii) अन्योन्य प्रेरण
(iii) विद्युत चुम्बकीय तरंगों
(iv) इनमें से कोई नहीं
(ii) स्थिर आवेश से
(iii) एकसमान वेग से गतिमान आवेश
से
(iv) धारावाही चालक से
उत्तर -(i) त्वरित आवेश से
2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिए :
(i) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंगे ____हैं ।
(ii) धारावाही परिनालिका____ की भांति व्यवहार करती है ।
(iv) जल के अंदर वायु का बुलबुला______ लेंस की भांति व्यवहार करता है ।
(v) NAND गेट का बूलियन व्यंजक _______ ।
(vi) आकाश का नीला दिखाई देने का _________ है ।
(vii) विद्युत परिपथ में वोल्टमीटर को सदैव______ में जोड़ते हैं
1.गामा किर
2. दंड चुम्वक
3.व्हीएरन सेतु
4. अवतल
5. Y = AB
6.प्रकाश का प्रकीर्णन
7.समानान्ता तुम
4 प्रत्येक कथन का एक वाक्य में उत्तर दीजिए :
(i) लेंस की फोकस दूरी, लेंस की क्षमता पर किस प्रकार निर्भर करती है ?
उत्तर - अपवर्तनक
(ii) किस गेट को व्युत्क्रम गेट
कहा जाता है ?
उत्तर - Not
(iii) लेंज का नियम किस सिद्धान्त
पर आधारित है ?
उत्तर - ऊजा
संरक्षण
(iv) देहली आवृत्ति क्या है ?
उत्तर - -
(v) खगोलीय दूरदर्शी की आवर्धन
क्षमता कैसे बढ़ाई जाती है ?
उत्तर – fo
बढाकर
(vi) कुचालक माध्यम की उपस्थिति का
विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर - घट
जाएगा ।
(vii) विस्थापन धारा किस कारण
उत्पन्न होती है ?
उत्तर –
परिवर्तनशील विधुत क्षेत्र
5 . ओम के नियम की कोई दो सीमाएँ लिखिए ।
किरचॉफ का वोल्टता का नियम लिखिए .
अथवा
एक ऐम्पियर को
परिभाषित कीजिए ।
अथवा
एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक लेंस का व्यास 1 मीटर है। प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 4538 A के लिए विभेदन क्षमता की गणना कीजिए ।
अथवा
अथवा
किसी आवेशित
चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र एवं विद्युत विभव को स्पष्ट कीजिए ।
10 खतरे का सिग्नल लाल रंग का होता है, क्यों ?
अथवा
किसी माध्यम का
अपवर्तनांक कौन से कारकों पर निर्भर करता है ?
(कोई दो)
अथवा
द्रव्य तरंगों
के कोई दो गुण लिखिए ।
अथवा .
14 मीटर सेतु का नामांकित चित्र बनाइये । यह किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? कोई दो सावधानियाँ लिखिए ।
अथवा
16 अपचायी ट्रांसफार्मर में वोल्टेज 11000 वोल्ट से 440 वोल्ट में परिवर्तित होता है । यदि प्राथमिक कुण्डली में फेरों की संख्या 8000 है, तो द्वितीयक कुण्डली में फेरों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
अथवा
किसी कुण्डली
में 4 ऐम्पियर धारा प्रवाहित करने पर
कुण्डली का प्रेरकत्व 100 हेनरी हो तो संचित ऊर्जा की गणना
कीजिए ।
अथवा
P-N संधि डायोड क्या है ? डायोड का अग्रअभिनति के रूप में किस प्रकार उपयोग किया जाता है ? समझाइए।
18 संधारित्र किसे कहते हैं ? समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।
अथवा
वैद्युत
द्विध्रुव किसे कहते हैं ? वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के
लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।
अथवा
(2) फेजर आरेख
(3) परिणामी वोल्टेज
(4) प्रतिबाधा
(5) कलान्तर
Overview : MP Board 12th Physics Paper 2022
how to solve MP Board Class 12 Physics question paper 2022
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
- प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक प्रत्येक में आन्तरिक विकल्प दिये गये हैं।
- प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक प्रत्येक प्रश्न पर 7 अंक तथा प्रत्येक उपप्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है ।
- प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक के 2 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा 30 शब्द)
- प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा 75 शब्द)
- प्रश्न क्रमांक 17 के लिये 4 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा 120 शब्द)
- प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के 5 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा 150 शब्द)
- कक्षा 12 Physics प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़े.
- यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना है.
- आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
- सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें.
- ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
- उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
- हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
- सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पढता है.
- एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
- रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
- उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
- उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
- दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।
Thanks for comment