MP Board 12th Class Physics Paper Answer Key 2022 | कक्षा 12 का वार्षिक परीक्षा पेपर हल

MP Board class 12th Physics answer key 2022 

MP Board 12th Class Physics Paper  2022mp board board paper class 12th physics Answer Key ,12th class paper of physics full solution,mp board 12th physics real paper 2022,mp board 12th physics paper leak 2022,class 12 physics model paper 2022 ,physics real paper 2022 mp board 2th class,mp board 12th class physics 2022 leak.

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 12 भौतिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2022 का पेपर 21 फरवरी 2022 को आयोजित किया कराया गया जो की ऑफलाइन परीक्षा सेण्टर पर हुआ MP Board 12th Class Physics Paper के रिपोर्टिंग समय 9 AM है जो की परीक्षा से लगभग 1 घंटे पूर्व रहता है दोस्तों आपको बता दे की इस वर्ष MP Board 12th Class Physics Paper 2022 करोना प्रोटोकॉल के बीच संपन्न हुआ जिसके लिए विद्यार्थी को मार्क्स पहनकर परीक्षा देना है और कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड द्वारा परीक्षा रूम को sanitize करा दिया गया. 

MP Board 12th Class Physics Paper Answer Key 2022 

प्रिय छात्रों इस वर्ष MP Board 12th Class Physics Paper 2022 का पूर्णांक 70 अंको का था और 30 अंक प्रैक्टिकल के थे कुल पूर्णांक की बात करें तो 100 अंको का पेपर था दोस्तों बता दे की इस बर्ष कोरोना वायरस के कारण स्कूल ठीक से नहीं लग पाए जिसके कारण बोर्ड द्वारा न्यू ब्लू प्रिंट जारी किया गया और सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती कर दी गई कुछ चैप्टर बोर्ड द्वारा सिलेबस से हटा दिए गए जो की स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर थी क्योकि स्कूल बंद होने के कारण सीधा असर पढाई पर पड़ा.

MP Board 12th Class Physics Paper Answer Key 2022

21  फरवरी MP Board 12th Class physics Paper Answer Key 2022

दोस्तों जैसे ही कक्षा 12 भौतिक का  पेपर खत्म होता है  छात्रों को बेसबरी से इंतजार होता है की हम की कितने नंबर का सही करके आये है और होना भी चाहिए क्योकि छात्र साल भर कड़ी मेहनत करते है और एग्जाम देते है. जैसे ही एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक का पेपर समाप्त होता है, उसके तुरंत बाद हम एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा के भौतिक प्रश्न पत्र हल 2022 पीडीएफ प्रदान करने के लिए यहां हैं। जिसे देखकर आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं कक्षा का physics पेपर हल जारी नहीं किया जाता है, अगर आप 12वीं कक्षा का भौतिक पेपर हल 2022 देखना चाहते हैं तो आपको 12वीं का physics पेपर हल एमपी बोर्ड नीचे मिल जाएगा।

कक्षा 12 भौतिक विज्ञान पेपर Answer Key PDF - क्लिक here 


1.प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिये : 1x7= 7

 (a) किस उपकरण का उपयोग वोल्टेज नियंत्रक के रूप में किया जाता है ?

(i) ट्रासंफार्मर

(ii) ट्रांजिस्टर

(iii) जेनर डायोड

(iv) प्रकाश डायोड

उत्तर -(iii) जेनर डायोड

 (b) ओमीय प्रतिरोध है

 (i) ट्रांजिस्टर

(ii) तांबे का तार

(iii) प्रकाश उत्सर्जक डायोड

(iv) संधि डायोड

उत्तर -(ii) तांबे का तार

(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका की फोकस दूरी, अभिदृश्यक की फोकस दूरी :

(i) से कम होती है

(iii) के बराबर होती है.

(ii) से अधिक होती है

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -(ii) से अधिक होती है

(d) एक प्रोटॉन में न्यूनतम आवेश होता है :

(i) 1.6 x 10- C

(ii) 1.6 x 10-¹ C

(iii) 1.6 x 10-¹ C

(iv) 6.02 x 10²³ C

उत्तर -(iii) 1.6 x 10-¹ C

(e) किसी कुण्डली का स्वप्रेरकत्व निर्भर नहीं करता है :

(i) कुण्डली की लम्बाई पर

(ii) कुण्डली में प्रवाहित धारा पर

(iii) कुण्डली की त्रिज्या पर 

(iv) कुण्डली में फेरों की संख्या पर

 उत्तर - कुण्डली में फेरों की संख्या पर

(F) ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित होता है ?

(i) स्वप्रेरण

(ii) अन्योन्य प्रेरण

(iii) विद्युत चुम्बकीय तरंगों

(iv) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर -(ii) अन्योन्य प्रेरण

 (g) विद्युत चुम्बकीय तरंगे उत्पन्न होती हैं :

 (i) त्वरित आवेश से

(ii) स्थिर आवेश से

(iii) एकसमान वेग से गतिमान आवेश से

(iv) धारावाही चालक से

उत्तर -(i) त्वरित आवेश से

2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिए :

(i) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंगे ____हैं ।

(ii) धारावाही परिनालिका____ की भांति व्यवहार करती है ।

(iii) मीटर सेतु _____ पर आधारित है ।

(iv) जल के अंदर वायु का बुलबुला______ लेंस की भांति व्यवहार करता है ।

(v) NAND गेट का बूलियन व्यंजक _______

(vi) आकाश का नीला दिखाई देने का _________ है ।

(vii) विद्युत परिपथ में वोल्टमीटर को सदैव______ में जोड़ते हैं

 उत्तर - 

1.गामा किर

2. दंड चुम्वक

3.व्हीएरन सेतु

4. अवतल

5. Y = AB

6.प्रकाश का प्रकीर्णन

7.समानान्ता तुम

प्रत्येक कथन का एक वाक्य में उत्तर दीजिए :

(i) लेंस की फोकस दूरी, लेंस की क्षमता पर किस प्रकार निर्भर करती है ?

 उत्तर - अपवर्तनक

(ii) किस गेट को व्युत्क्रम गेट कहा जाता है ?

उत्तर - Not

(iii) लेंज का नियम किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

उत्तर - ऊजा संरक्षण

(iv) देहली आवृत्ति क्या है ?

उत्तर - -देहली आवृत्ति वह न्यूनतम आवृत्ति है जिससे कम आवृत्ति के प्रकश से धातु साथ से प्रकाश इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित नहीं हो सकते

(v) खगोलीय दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता कैसे बढ़ाई जाती है

उत्तर – fo बढाकर

(vi) कुचालक माध्यम की उपस्थिति का विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर - घट जाएगा ।

(vii) विस्थापन धारा किस कारण उत्पन्न होती है ?

उत्तर – परिवर्तनशील विधुत क्षेत्र

5 . ओम के नियम की कोई दो सीमाएँ लिखिए ।

  अथवा

किरचॉफ का वोल्टता का नियम लिखिए .

 6.लारेंज बल किसे कहते हैं ?

             अथवा 

एक ऐम्पियर को परिभाषित कीजिए ।

 7 .एक पारदर्शक माध्यम का ध्रुवण कोण 300 है, तो अपवर्तक कोण का मान ज्ञात कीजिये ।

अथवा

एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक लेंस का व्यास 1 मीटर है। प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 4538 A के लिए विभेदन क्षमता की गणना कीजिए ।

 8 . विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के लिए फैराडे का दूसरा नियम लिखिए ।

                        अथवा

 स्वप्रेरण एवं अन्योन्य प्रेरण में अंतर लिखिए । (कोई दो)

 9 .सिद्ध कीजिए कि विद्युत क्षेत्र के किसी समान्तर पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स का मान शून्य होता है ।

अथवा

किसी आवेशित चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र एवं विद्युत विभव को स्पष्ट कीजिए ।

10 खतरे का सिग्नल लाल रंग का होता है, क्यों ?

अथवा

किसी माध्यम का अपवर्तनांक कौन से कारकों पर निर्भर करता है ? (कोई दो)

 11. निरोधी विभव किसे कहते हैं ?

अथवा

द्रव्य तरंगों के कोई दो गुण लिखिए ।

 12 NAND गेट की सत्यता सारणी बनाइये एवं समझाइये ।

अथवा .

 N-प्रकार एवं P- प्रकार के अर्द्धचालक में अंतर लिखिए (कोई दो)

14 मीटर सेतु का नामांकित चित्र बनाइये । यह किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? कोई दो सावधानियाँ लिखिए ।

                      अथवा

 विद्युत परिपथ की सहायता से विभवमापी का सिद्धान्त समझाइये ।

 15 . सरल सूक्ष्मदर्शी एवं खगोलीय दूरदर्शी में अंतर लिखिए। (कोई तीन )

 अथवा

16 अपचायी ट्रांसफार्मर में वोल्टेज 11000 वोल्ट से 440 वोल्ट में परिवर्तित होता है । यदि प्राथमिक कुण्डली में फेरों की संख्या 8000 है, तो द्वितीयक कुण्डली में फेरों की संख्या ज्ञात कीजिए ।

अथवा

किसी कुण्डली में 4 ऐम्पियर धारा प्रवाहित करने पर कुण्डली का प्रेरकत्व 100 हेनरी हो तो संचित ऊर्जा की गणना कीजिए ।

 17.लॉजिक गेट्स क्या है ? OR, AND NOR गेट के लिए संकेत, सत्यमान सारणी एवं बूलियन पद लिखिए ।

अथवा

P-N संधि डायोड क्या है ? डायोड का अग्रअभिनति के रूप में किस प्रकार उपयोग किया जाता है ? समझाइए।

18 संधारित्र किसे कहते हैं ? समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।

अथवा

वैद्युत द्विध्रुव किसे कहते हैं ? वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।

 19 .A.C. जनित्र किसे कहते हैं ? प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का रेखाचित्र बनाकर कार्यविधि का वर्णन कीजिए ।

अथवा

 L-C-R परिपथ का वर्णन निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर कीजिए :

 (1) विद्युत परिपथ

(2) फेजर आरेख

(3) परिणामी वोल्टेज

(4) प्रतिबाधा

(5) कलान्तर



Overview : MP Board 12th Physics Paper 2022 

BoardMP Board
Class12th
SubjectPhysics
Exam Date21 Feb 2022
Exam Time10:00 AM – 01:00 PM
Exam modeOffline
MediumHindi/English
Conducted ByMPBSE Education Department
QueryMP Board 12th Physics Answer Key
Official Websitempbse.nic.in


how to solve MP Board Class 12 Physics question paper 2022 

यदि आप MP Board Class 12 Physics question paper 2022 अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की पेपर कैसे हल करे दोस्तों आपको सबसे पहले निदेश पढ़ लेना है.

महत्वपूर्ण निर्देश :

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। 
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक प्रत्येक में आन्तरिक विकल्प दिये गये हैं।
  • प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक प्रत्येक प्रश्न पर 7 अंक तथा प्रत्येक उपप्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है । 
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक के 2 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा 30 शब्द) 
  • प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा 75 शब्द) 
  • प्रश्न क्रमांक 17 के लिये 4 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा 120 शब्द) 
  • प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के 5 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा 150 शब्द)
  • कक्षा 12 Physics  प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़े.
  • यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना है.
  • आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
  • सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें. 
  • ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
  • उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
  • हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
  • सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पढता है.
  • एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
  • रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
  • उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
  • उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
  • दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.