MP PTET 2020 Date: 5 मार्च से होगी मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन

MPPEB ने जारी किया नोटिस  Primary School Teacher Eligibility Test 5 मार्च से 

MP PTET 2020 Exam Date: नमसकर दोस्तों  PTET 2020 की तैयारी में लगे सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपेडट है MPPEB द्वारा मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की तारीखों का ऐलानकर दिया गया है  मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों और जनजातीय कार्यविभाग के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाएगा। मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा MPPTET का आयोजन दो शिफ्ट में होगा जिसे पहली शिफ्ट रिर्पोटिंग टाइम सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट रिर्पोटिंग टाइम दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक का रहेगा.

MP प्राइमरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 कैसे होगा 

मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET 2020) 5 मार्च से प्रारंभ हो रही है। दिसंबर 2020 में इसके लिए उम्मीदवारों से फॉर्म भरवाए गए थे, लेकिन उसके बाद कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर की वजह से यह परीक्षा स्गथगित हो गई । यह परीक्षा 11 साल बाद हो रही है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित यह परीक्षा कई  सवालों के घेरे में है।  MP PTET 11 साल बाद एग्जाम; सबसे बड़ा सवाल- भर्ती कैसे होगी न कैलेंडर जारी, न पदों की संख्या, करीब 10 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने वाले है.

MP PTET 2020

Overview : MPPTET प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022

BoardPEB
ExamMPPTET
Grade3
Exam Start5 Mar 2022
Exam shift2 shift
Exam modeOnline
MediumHindi/English
Conducted ByProfessional Examination Board, Bhopal
QueryMPPTET Exam Time table
Reporting Time 1 shift7:30 to 8:30 AM
Reporting Time 2shift1:00 to 2:00 PM
Official Websitehttp://www.peb.mp.gov.in/

5 मार्च से शुरू होगी (MP PTET) मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) 2020 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी जो की ऑनलाइन मोड़ पर होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पहले इसकी तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है। हालांकि, अब तक इसके लिए प्रवेश पत्र अभी जारी नहीं किए गए हैं। MP PTET एडमिट कार्ड 25 फरवरी के आसपास  जारी होने की संभावना है। जिसे आप PEB साईट से डाउनलोड कर सकते है.

Primary School Teacher Eligibility Test - 2020 Revised Rulebook for Exam Time - क्लिक 

MP PTET 2020 मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा शहर 

MP PTET 2020 लिखित परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी मंडल अपनी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र में परिवर्तन, कमी या वृध्दि कर सकता है परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी दोस्तों जब हम एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे तो हमे परीक्षा केंद्र देखने को मिल जायेगा. 

  • भोपाल 
  • इंदौर 
  • जबलपुर
  • ग्वालियर 
  • उज्जैन 
  • नीमच 
  • रतलाम 
  • मंदसौर 
  • सागर
  • सतना 
  • खंडवा 
  • गुना 
  • दमोह
  • सीधी
  • छिंदवाडा
  • बालाघाट 

परीक्षा तारीख की घोषणा के साथ ही साथ एमपीपीईबी ने एमपी पीटीईटी 2020 में सम्मिलित होने के जा रहे उम्मीदवारों के लिए कई निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन करना सभी उन्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा।

  • परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक वैलिड फोटो आइडी साथ ले जानी होगी। 
  • इसके लिए उम्मीदवार अपने साथ वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डाइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आदि ले जा सकते है।
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
  • बोर्ड द्वारा निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम के बाद केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, लॉग-टेबल, आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • उम्मीदवार अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन ले जाएं।































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.