DPI द्वारा कक्षा 9 वी के लिए जारी नए प्रश्न बैंक अभी डाउनलोड कीजिए
MP Board Class 9th New Question Bank 2021-22 in PDF : नमस्कार दोस्तों इस बर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्कूल नहीं लग पाए जिसके कारण स्टूडेंट की पढाई पर सीधा असर पड़ा है जिसे देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा प्रयास किया जा रहा है स्टूडेंट की पढाई का जो नुकसान हुआ है उसे कैसे भी पूरा किया जाए इसी कारण DPI द्वारा New Question Bank 2021-22 बैंक जारी कर दिए गए है जो की कक्षा 9 से 12 के सभी विषय में उपलब्ध है प्रिय छात्रों आपको बता दे की बोर्ड द्वारा जारी Class 9th New Question Bank 2021-22 निःशुल्क है जिसे आप pdf में डाउनलोड कर सकते है.
क्या हमे Class 9th to 12th New Question Bank 2021-22 पढना चाहिए
प्रिय छात्रों हमने देखा की कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल नहीं लग पाए जिसके कारण Education Department MP द्वारा DigiLep Whatsapp Group के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखने का प्रयास किया है। साथ ही बोर्ड के द्वारा न्यू ब्लू प्रिंट जारी गया और सिलेबस के लगभग 30 प्रतिशत कमी कर दी गई दोस्तों MP Board Class 9th New Question Bank 2021-22 in PDF इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है यदि हम न्यू प्रश्न बैंक से एग्जाम की तैयारी करना चाहे तो कर सकते है साथ ही टीचर का मार्ग दर्शन भी ले सकते है.
Overview : MP Board Class 9th & 11th New Question Bank 2021-22 PDF
How To Download MP Board New Question Bank 2021-22 in PDF
प्रिय विद्यार्थी यदि आप अपने एग्जाम की तैयारी के लिए (DPI) द्वारा कक्षा 9 वी के लिए जारी नए प्रश्न बैंक डाउनलोड करना कहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा जिससे आप प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते है दोस्तों आपको बता दे की क्लास 9 प्रश्न बैंक ब्रिजकोर्स पाठ्यक्रम को भी सम्मिलित किया गया है.
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर टाइप करना है vimarsh पोर्टल और सर्च कर लेना है
- आपके पास विमर्श पोर्टल का होम पेज ओपन होगा
- आपको पेज को स्क्रोल करना है
- परीक्षा सम्बंधित सामग्री के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है
- आपके पास प्रश्न बैंक ड्रापडाउन लिस्ट ओपन हो जाएगी
- आपको अपने क्लास और सब्जेक्ट को सेलेक्ट करना और डाउनलोड कर लेना है
Thanks for comment