CGBSE Board Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

CGBSE board Class 10, 12 exams 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10 और 12 की वोकेशनल और मुख्य परीक्षाओं 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है और 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी बोर्ड के द्वारा समय सारणी जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड शुक्रवार, 25 फरवरी को जारी कर दिया है।

CGBSE Board Admit Card 2022 : कैसे डाउनलोड करें 

प्रिय छात्रों CGBSE Board Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है. 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

2. CGBSE Board exams admit card लिंक पर क्लिक कीजिये | 

3. मांगी गई जानकारी में यदि आपके पास रोल नंबर है तो डाल दीजिये अन्यथा अपना नाम और पिता जी का नाम डाल दीजिये | 

4. captcha सोल्व कीजिये अंक भरिये | 

5. एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा 

जिसका आप प्रिंट ले सकते है या सेव कर सकते है |

CGBSE Board Admit Card 2022


प्रिय छात्रों कक्षा 10वी  परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक, जबकि कक्षा 12वी की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चलेगी। छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा हॉल में बैठना होगा। उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 9:05 बजे प्रदान कर दी जाएगी और प्रश्न पत्र सुबह 9:10 बजे वितरित किए जाएंगे। छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट पढ़ने का समय दिया जाएगा। परीक्षा सुबह 9:15 बजे शुरू होगी।

CGBSE Board Admit Card 2022: के अनुसार पेपर कैसा आएगा 

प्रिय छात्रों इस बर्ष  COVID-19 महामारी में ऑनलाइन क्लासेज के कारण कई स्कूल और छात्र सिलेबस को पूरा नहीं कर सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम CG बोर्ड परीक्षा में लगभग 30 प्रतिशत की कमी की गई है। अब 70 प्रतिशत सिलेबस से ही आपका पेपर आएगा आपको ब्लू प्रिंट से ही तैयारी करना चाहिए इस बर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड में 06 लाख 83 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होने जा रहे हैं. चुंकि परीक्षा मार्च में होगी इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल अपनी ओर से ऑफलाइन परीक्षा लेने की ही तैयारी कर रहा है.

Details : CGBSE Board Admit Card 2022

BoardCG Board
Class10th/12th
Exam Start02/03/2022
Exam End31/03/2022
Exam Time9.15 AM – 12.15 PM
Exam modeOffline
MediumHindi/English
Conducted ByCGBSE Education Department
QueryCGBSE Board Admit Card 2022
Official Websitehttps://vidia.cgbse.nic.in/

CGBSE Board (छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं) Time Table  2022 - Download 


छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं  बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए निर्देश

1. परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र वर्जित कागजात ,चिट,पुस्तके,नोट्स आदि रखना दंडनीय है| अतः ऐसा करते पाए गये तो परीक्षा से निकाले जा सकते है और परीक्षार्थी के विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है|
2.उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थी ,ऐसा कुछ भी न लिखे जिससे परीक्षार्थी की पहचान हो सकती है,ऐसा करने पर परीक्षा निरस्त की जा सकती है|
3.प्रत्येक परीक्षार्थी को केंद्र में अनुशासन बनाये रखने हेतु केन्द्राध्यक्ष अथवा उनके सहायको के आदेशों का पूर्णरूपेण पालन करना आवश्यक है| अनुशासन हीनता ,उद्दंडता तथा आदेशों की अवहेलना करने पर उसे परीक्षा भवन से निकला जा सकता है, और परीक्षार्थी के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है|
4.मांगने पर प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र दिखाना होगा|
5.परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक होने पर सचिव ,छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ,रायपुर द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है|
6.प्रवेश पत्र गुम हो जाने पर उसकी द्वितीय प्रति की शुल्क 50/- रुपये का रेखांकित आई .पी .ओ. या बैंक ड्राफ्ट प्रार्थना पत्र सहित ,कार्यालय में फोटो सहित जमा करने पर दिया जा सकता है|
7.परीक्षा का माध्यम एवं प्रश्न-पत्र का उत्तर लिखने की भाषा  : छात्रों को प्रश्न-पत्र केवल हिंदी,अंग्रेजी और उर्दू भाषा में उपलब्ध कराये जावेंगे तथा प्रश्नों के उत्तर केवल हिंदी,उर्दू,अंग्रेजी एवं मराठी भाषा में लिखने की अनुमति रहेगी |  8.छात्र उत्तर पुस्तिका में लाल स्याही अथवा लाल पेंसिल का उपयोग ना करे |
9.अनुक्रमांक(रोल नंबर) में किसी स्तर पर किसी के द्वारा कोई भी संशोधन नहीं किया जाय|  10.विषयों का चयन पाठ्यक्रमानुसार तथा पात्रतानुसार ही मान्य होगा |
11.प्रवेश पत्र में छात्र से सम्बंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर सम्बंधित प्राचार्य /अग्रेषणकर्ता अधिकारी के माध्यम से मंडल कार्यालय में प्रवेश पत्र तुरंत प्रस्तुत कर सुधार करा ले| 12. किसी भी अपरिहार्य कारण अथवा किसी विलम्ब के लिए कोई क्षतिपूर्ति देय नहीं होगी|
13.मंडल वेबसाइट पर जारी प्रवेश पत्र पूर्णतः अस्थायी है,छात्र का परीक्षा आवेदन पत्र कमी उपस्थिति या अन्य कारणों से निरस्त किया गया है,अथवा निरस्त किया जाता है,तो छात्र द्वारा दिया गया परीक्षा स्वतः ही निरस्त माना जायेगा एवं परीक्षाफल घोषित नहीं किया जायेगा|

JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
91exams HomeCLICK HERE














 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.