MP board class 12th Sociology paper 2022 pdf Download
इस बर्ष MP board class 12th Sociology paper 2022 कैसा आयेगा
Details : MP Board Class 12th Sociology paper 2022
Most imp Question : Class 12th Sociology Paper 2022 With Ans.
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए
(i) भारत में पिछली राष्ट्रीय जनसंख्या नीति किस सन् में घोषित की गई?
(a) सन् 1980,
(b) सन् 1960,
(c) सन् 1976,
(d) सन् 1965.
(ii) भारत में कुल कितने प्रतिशत लोग साक्षर हैं ?
(a) 71%,
(b) 72%,
(c) 73%,
(d) 74%.
(iii) उस व्यवस्था को क्या कहा जाता है, जो एक सामाजिक प्राणी को अन्य व्यक्तियों के साथ जोड़ती है ? (a) नातेदारी,
(b) जजमानी,
(c) जमींदारी,
(d) महालबारी।
(iv) भारत में राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावशाली बनाने वाली संस्था का नाम
(a) लोकतान्त्रिक
(b) धर्मनिरपेक्ष शिक्षा
(c) वयस्क मताधिकार
(d) भारत का संविधान।
(v) औद्योगीकरण से लाभ होता है
(a) व्यापार तथा राष्ट्रीय आय में वृद्धि,
(b) राष्ट्र की आत्मनिर्भरता,
(c) अन्धविश्वासों का अन्त,
(d) उक्त सभी लाभ।
(vi) निम्नांकित में से किसे लोकतन्त्र का पहरेदार कहा जाता है ?
(a) लोकसभा,
(b) सेना,
(c) मास मीडिया,
(d) स्वस्थ प्रशासन।
उत्तर-(i) (c), (ii) (d), (iii) (a), (iv) (d), (v) (d), (vi) (c).
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(i) संसार की कुल जनसंख्या का ............... प्रतिशत हिस्सा भारत में निवास करता है।
(ii) भाषाई राज्यों ने भारतीय एकता को .............." करने में सहायता दी।
(iii) धार्मिक पहचान अन्य सभी की तुलना में .............. होती है।
(iv) मूल रूप से औद्योगीकरण ................ विकास की एक प्रक्रिया है।
(v) ................ को भारत के सामाजिक व धार्मिक इतिहास का अन्ध युग कहते हैं।
(vi) रेलवे तथा कोयला खानें भारत के .............. उद्योग थे।
(vii) 20वीं सदी के प्रारम्भ में ...............' के बाद FM चैनल प्रकाश में आया।
उत्तर-(i) सोलह, (ii) मजबूत, (iii) सर्वोपरि, (iv) आर्थिक, (v) मध्य युग, (vi) प्रथम, (vii) भूमण्डलीकरण।
3. सही जोड़ी बनाइए
'क' 'ख'
(i) जाति एक बन्द वर्ग है (a) दृश्य-श्रव्य साधन
(ii) भारत में नातेदारी व्यवस्था (b) मजूमदार तथा मदान
(iii) अनुच्छेद 16 (c) सत्यशोधक समाज
(iv) ज्योतिबा फुले (d) इरावर्ती कर्वे
(v) टेलीविजन (e) एक राष्ट्रीय महिला संगठन
(vi) ऑल इण्डिया वूमैन्स (f) नौकरी आदि में स्त्री को समान अवसर की समानता
उत्तर-(i)→ (b), (ii)→ (d), (iii)→ (1), (iv)→ (c), (v)→ (a), (vi)→ (e).
4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए
(i) जनसंख्या के विज्ञान को कहते हैं।
(ii) सन् 1979 में नियुक्त दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग को किस नाम से जाना जाता है?
(iii) भारत में आपातकाल की घोषणा किस वर्ष की गई ?
(iv) नगरीय जनसंख्या में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(v) धार्मिक पक्ष के राजनीतिक पक्ष से अलग होने की दशा को क्या कहा जाता है?
(vi) जिन विदेशी कम्पनियों द्वारा विभिन्न उत्पादों द्वारा भारी आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है, उन्हें किस तरह की कम्पनी कहा जाता है ?
(vii) 'इण्डियाज न्यूजपेपर रिवोल्यूशन' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर-(i) जनांकिकी, (ii) मण्डल आयोग, (iii) वर्ष 1975, (iv) नगरीक (v) पंथनिरपेक्षीकरण, (vi) बहुराष्ट्रीय कम्पनी, (vii) रोजर जेफरी।
5. सत्य/असत्य लिखिए
(i) जनसंख्या के तीन महत्वपूर्ण घटक जन्म-दर, मृत्यु-दर और प्रवास हैं।
(ii) भारत में क्षेत्रवाद भारत की भाषाओं, संस्कृतियों, जनजातियों और धर्मों की विविधता के कारण पाया जाता है।
(iii) कमजोर लोगों पर शक्तिशाली लोग शासन नहीं करते।
(iv) सरकार निजी क्षेत्रों में लाइसेंसिंग की नीति नहीं अपनाती है।
(v) खानपान, फैशन, पर्यटन और मनोरंजन पर आय का बड़ा हिस्सा व्यय करना उपभोग की संस्कृति का उदाहरण है।
(vi) सामाजिक आन्दोलन किसी विशिष्ट उद्देश्य की ओर निर्देशित नहीं होते।
उत्तर-(i) सत्य, (ii) सत्य, (iii) असत्य, (iv) असत्य, (v) सत्य, (vi) असत्य।
6. जनांकिकी की कोई दो उपयोगिता बताइए।
अथवा
भारत में जनांकिकी की दो विशेषताएँ लिखिए।
7. राष्ट्रीय एकीकरण क्या है?
अथवा
सांस्कृतिक विविधता का क्या अर्थ है ?
8. सत्तावादी राज्य का क्या अर्थ है ?
अथवा
क्षेत्रवाद क्या होता है ?
9. औपनिवेशिक शासन ने स्वतन्त्रता के संघर्ष की नींव कैसे रखी ?
अथवा
औपनिवेशिक शासन काल में भारत के किन परम्परागत उद्योगों का पतन हुआ?
10. एम. एन. श्रीनिवास का संस्कृतीकरण और अ-संस्कृतीकरण से क्या तात्पर्य है ?
अथवा
सुधार आन्दोलनों को सामाजिक आन्दोलन क्यों कहते हैं ?
11. हड़ताल तथा तालाबन्दी से क्या आशय है ? उ
अथवा
भारत में उदारीकरण की नीति की क्या हानियाँ हैं ?
17 भारत में स्वतन्त्रता के प्रारम्भिक वर्षों में औद्योगीकरण कैसा था ?
अथवा
उदारीकरण की दो नीतियाँ बताइए।
13. जनसंचार के माध्यमों को कितने भागों में बाँटा जाता है?
अथवा
जनसंचार के माध्यम प्रिण्ट मीडिया का संक्षिप्त परिचय दीजिए।
14. आर्थिक क्षेत्र में असन्तोष से प्रायः आन्दोलन भड़क उठते हैं, कैसे ?
अथवा
जनजातीय आन्दोलन पर टिप्पणी लिखिए।
। 15. आन्दोलन से क्या तात्पर्य है?
अथवा
सामाजिक आन्दोलन का अध्ययन समाजशास्त्र के लिए महत्त्वपूर्ण क्यों है ?
16. किन अर्थों में नगरीय उच्च जातियों के लिए जाति अपेक्षाकृत 'अदृश्य' हो गई ?
अथवा
परिवार के विभिन्न रूप क्या हो सकते हैं ?
17. नगरीकरण की प्रक्रिया क्या है ?
अथवा
नगरीकरण का अर्थ, परिभाषा तथा विशेषताएँ बताइए।
18. ब्रह्म समाज के मख्य उद्देश्य क्या थे?
अथवा
आधुनिकीकरण से आप क्या समझते हैं ? इसे बहुपक्षीय प्रक्रिया क्यों कहा जाता
19. भूमण्डलीकरण का उपभोक्ताओं पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ?
अथवा
संस्कृति पर भूमण्डलीकरण के प्रभाव की संक्षेप में चर्चा कीजिए।
20. उपनिवेशवाद के कारण जाति व्यवस्था में क्या-क्या परिवर्तन आए ?
अथवा
अनुसूचित जनजाति की प्रमुख समस्याएँ क्या हैं ? प्रकाश डालिए।
21. उदारीकरण की आर्थिक नीति पर प्रकाश डालिए।
अथवा
भूमण्डलीकरण के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों की विवेचना कीजिए।
22. समाचार-पत्र उद्योग में जो परिवर्तन हो रहे हैं, उनकी रूपरेखा प्रस्तुत करें। इन
परिवर्तनों के बारे में आपकी क्या राय है ?
अथवा
क्या एक जनसंचार के माध्यम के रूप में रेडियो खत्म हो रहा है ? उदारीकरण के बाद भी भारत में एफ. एम. स्टेशनों के सामर्थ्य की चर्चा कीजिए।
23. सामाजिक आन्दोलनों के प्रकारों की चर्चा कीजिए।
अथवा
निम्नलिखित पर लघु टिप्पणी लिखिए
(i) नक्सली आन्दोलन, (ii) चिपको आन्दोलन, (ii) जनजातीय आन्दोलन, (iv) कृषक आन्दोलन।
Thanks for comment