नमस्कार दोस्तों यदि आप अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा देना चाहते है तो GFMS portal के माध्यम से अतिथि शिक्षक की भर्ती शुरू हो चुकी है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल में अपनी सेवा देने के आपको विद्यालय में रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए आपके पास स्कोर कार्ड का होना जरुरी है जिसके आधार अपर आपको GFMS पोर्टल के माध्यम से जोइनिंग दी जाएगी इस आर्टिकल में हम आपको शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों भर्ती प्रकिया के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
स्कूलो में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक के लिए कैसे आवेदन करें
दोस्तों यदि आप अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑफलाइन स्कूल जाकर आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा -
- सबसे पहले आपको GFMS portal पर विजिट करना होगा और अपने मोबाइल नंबर तथा password से पोर्टल लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है
- अब आपको राईट साईट पर मेनू को क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लेना है.
- अब आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट स्कोर कार्ड के साथ लगा कर आवेदन तैयार करना है.
- अब आपको अपने सब्जेक्ट के अनुसार आवेदन को विद्यालय जाकर जमा कर देना है .
- विद्यालय के द्वारा स्कोर कार्ड के आधार पर प्राप्त आवेदन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
- जिसका स्कोर कार्ड अच्छा है उसे आमंत्रित किया जायेगा.
कब से स्कूलो में रिक्त पदों के विरुद्ध आमंत्रित किये जायेंगे अतिथि शिक्षक
लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। संभागीय संयुक्त संचालक,जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्यों को जारी पत्र में आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने राज्य शासन के पूर्व पत्रों का हवाला देते हुए लेख किया है कि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में रिक्त पदों के विरुद्ध एसएमसी, एसएमडीसी द्वारा तैयार पैनल से अतिथि शिक्षक के आमंत्रण की प्रक्रिया की जाती है। आयुक्त लोक शिक्षण ने नियमित शिक्षकों के कार्यरत नहीं होने के कारण रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
आयुक्त के निर्देशानुसार रिक्तियों का अपडेशन 15 जुलाई 22 से प्रारंभ हो जायेगा। जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध हैएवं पद रिक्त हैं, वहां 20 जुलाई को एसएमसी अथवा एसएमडीसी की बैठक की जाकर 21 जुलाई को निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना होगा। जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है वहां अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्त पदों का प्रदर्शन 20 जुलाई से किया जायेगा। तथा 21 से 23 जुलाई 22 तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। एसएमडीसी की बैठक 25 जुलाई को होगी तथा 26 जुलाई को अतिथि शिक्षक आमंत्रण एवं विद्यालय में ज्वाइनिंग कराने के स्पष्ट निर्देश हैं। आयुक्त लोक शिक्षण ने यह भी निर्देशित किया है कि विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जायेंगे.
30 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले आवेदकको बुलावा नहीं
न्यायालयीन निर्णय के परिपालन में विद्यालय में उपलब्ध पैनल से गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक को ही प्राथमिकता के आधार पर रखा जाये। संबधित से असहमति की स्थिति में लिखित में असहमति प्राप्त कर अभिलेख में संघारित करें। तथा पैनल से अगले क्रम के अभ्यथीं को आमंत्रित किया जाय। गत वर्ष 30 प्रतिशत से कम परिणाम वाले आवेदक को अतिथि शिक्षक हेतु आमंत्रित नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही आयुक्त लोक शिक्षणने सीएम राइज विद्यालयों में भी विषय शिक्षकों के रिक्त पद के विरुद्ध उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किये जाने के लिये कहा है। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन रूप से अतिथि शिक्षक आमंत्रित नहीं करने की हिदायत भी दी गई है।
Thanks for comment