MP Board Examination / Enrollment Form 2023 : रेगुलर प्राइवेट फॉर्म कैसे भरे जाने विस्तार से

MP Board Examination / Enrollment Form 2022 : नमस्कार दोस्तों यदि आप कक्षा 9 से 12 तक के MP Board के स्टूडेंट है तो आपको Examination / Enrollment Form 2022 भरना अनिवार्य है यदि आप कक्षा 9th में है तो आपको नामांकन फॉर्म भरना होगा जिसके आधार पर आपका मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरा जायेगा और यदि आप कक्षा 10 या 12 के स्टूडेंट है तो आपको मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा फॉर्म भरना होगा यदि आपके आपके पास संबल कार्ड है तो MP Board Examination / Enrollment Form 2022 का शुल्क नहीं देना है इस आर्टिकल में हम आपको  रेगुलर या प्राइवेट फॉर्म की प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताने वाले है. 

Overview : MP Board Regular/Privet form 2023 

Article NameMP Board Regular/Privet Exam Form 2023
OrganizationMP Board Bhopal
StateMadhya Pradesh
Session2022-23
Class9th to 12th
Exam typeMain Exam 2023
ReleasedEnrollment/Exam Form
Official Websitehttp://mpbse.nic.in/

MP Board Examination / Enrollment Form 2023


MP Board Examination / Enrollment Form 2023 Last Date & fees

यदि आप नियिमत/स्वाध्यायी छात्रों के ऑनलाइन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र भरना चाहते हो तो अंतिम तिथी से पहले भर दे जिससे की बिलम्ब शुल्क से बचा जा सके जिसके लिए आपको अंतिम तिथी और फीस की जानकारी का होना जरुरी है- 
S.N.DetailsForm DateFeeLate Fee
1शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9वीं का ऑनलाईन नामांकन15.062022
से 30.09.2022
250 रु. 0
2हाईस्कूल/हा.से.(नियमित/स्वाध्यायी)/ | विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) शारीरिक परीक्षा (प्रथम/द्वितीय वर्ष) परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि15.06.2022
से
30.092022
900 रु.0 रु.
330 सितम्बर के पश्चात् (नियमित/स्वाध्यायी छात्र) Unpaid अथवा नवीन परीक्षा फार्म (नियमित की स्थिति में निर्धारित तिथि में प्रवेशित होना अनिवार्य)01.10.2022
से
31102022
900 रु.100 रु.
431 अक्टूबर के पश्चात् (नियमित/स्वाध्यायी छात्र) Unpaid अथवा नवीन परीक्षा फार्म (नियमित की स्थिति में निर्धारित तिथि में प्रवेशित होना अनिवार्य)01.11.2022
से
20.112022
900 रु.2000 रु.
520 नवम्बर के पश्चात् (नियमित/स्वाध्यायी छात्र) Unpaid अथवा नवीन परीक्षा फार्म (नियमित की स्थिति में निर्धारित तिथि में प्रवेशित होना अनिवार्य)21.11 2022
से
15.12.2022
900 रु.5000 रु.
615 दिसम्बर के पश्चात (नियमित/स्वाध्यायी छात्र) रह गये छात्र Unpaid अथवा नवीन परीक्षा फार्म (नियमित की स्थिति में निर्धारित तिथि में प्रवेशित होना अनिवार्य)
16.122022
से
31.122022
900 रु.10000 रु.

प्रिय छात्रों आपको बता दे की यदि आप रेगुलर स्टूडेंट है तो आपका परीक्षा या नामांकन फॉर्म स्कूल से भर दिया जायेगा परन्तु आप यदि प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरना चाहते है तो आपको ऑनलाइन किओस्क संचालालक से संपर्क करना पड़ेगा.
DescriptionPrescribed FeeLate Fee (Valid till 6th February 2022)
Fee for class 9th and 11th enrollmentRs. 250/-Rs. 300/-
Fee for class 10th and 12th enrollmentRs 900/-Rs 10,000/-

MP Board : Regular privet Examination / Enrollment Form आवश्यक दस्तावेज 

प्रिय छात्रों यदि आप मुख्य परीक्षा के नामांकन या परीक्षा फॉर्म भरना चाहते है तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है- 
  • छात्र का समग्र id 
  • आधार कार्ड 
  • लास्ट परीक्षा की अंकसूची 
  • विद्यार्थी का पूरा नाम 
  • पिता का नाम माता का नाम 
  • स्थाई पता 
  • मोबाइल नंबर 
  • शुल्क में छुट लेने के लिए संबल कार्ड 
ये सभी डॉक्यूमेंट आपको स्कूल या किओस्क संचालक के पास जमा करना अनिवार्य है जिससे आपका मुख्य परीक्षा के नामांकन या परीक्षा फॉर्म भरा जा सके. 
(अ)- हाईस्कूल परीक्षा में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की पात्रता कक्षा 8वीं की परीक्षा, मार्च 2021 या उसके पूर्व उत्तीर्ण परीक्षार्थी ।
मार्च 2022 अथवा उसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की 10वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी। मार्च 2022 अथवा उसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की समकक्ष अन्य बोर्डो अथवा परीक्षा निकायों की कक्षा 10वीं की परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी।
(ब) हायर सेकेण्डरी परीक्षा में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की पात्रता मार्च 2021 अथवा इसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की समकक्षता प्राप्त अन्य मण्डलों एव परीक्षा निकायों से मार्च 2021 या उसके पूर्व 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी। 
वर्ष 2022 में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. की कक्षा 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की समकक्षता प्राप्त अन्य मण्डल अथवा परीक्षा निकायों से मार्च 2022 उसके पूर्व कक्षा 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी, हायर सेकण्डरी परीक्षा में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हो सकेंगे। 
व्यावसायिक शिक्षा (पुराना पाठ्यक्रम) के छात्रों को केवल नियमित रूप से परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 


डाउनलोड MP Board Examination / Enrollment Form 2023 फोर्मेट 

प्रिय छात्रों यदि आप बोर्ड परीक्षा या नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा.
  • सबसे पहले आपको MP Board की Official साईट https://mpbse.mponline.gov.in/ पर विसिट करना है.
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साईट पर सभी फॉर्म की पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक मिल जाएगी जिस पर आपको क्लीक करना है.
 MPBSE Circular Session 2022-23

MP Board Regular/privet Exam form 2023 कैसे भरे 

मुख्य परीक्षा 2023 के रेगुलर या प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है. 
  • सबसे पहले आपको MP Board Examination / Enrollment Form 2023 ऑफलाइन डाउनलोड करना है 
  • इसके बाद आपको फॉर्म को भर लेना है अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो लगा फॉर्म पर लगना है साइन करना है.
  • अब आपको सभी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ लगा देना है.
  • इसके बाद आपको अपने फॉर्म को स्कूल में जमा कर देना है.
  • स्कूल के द्वारा स्कूल लॉग इन से आपका फॉर्म भर दिया जायेगा.

MP Board MP Board Examination / Enrollment Form 2023 संसोधन सुधार कैसे करें 

यदि आपके मुख्य परीक्षा फॉर्म या नामांकन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटी हो गई है तो सुधार कर सकते है जिसके लिए अनपेड एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए स्कूल लॉग इन करना है और अपने एप्लीकेशन नंबर को डाल कर फॉर्म को ओपन कर लेना है अब आपको पिन डाल कर सुधार कर लेना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है.


JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
91exams HomeCLICK HERE
 




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.