Vimarsh portal 2023 : ब्रिजकोर्स - शिक्षक वर्कबुक/ विद्यार्थी वर्क बुक Download PDF
091ExamsJuly 05, 2022
प्रिय छात्रों जैसा की हम जानते है पिछले 2 बर्षो से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जैसी स्तिथि लगातार बनी रही और स्कूल नहीं लग सके जिसका सीधा असर विद्यार्थियों की पढाई पर पड़ा . आपको बता दे की 2021-22 की शिक्षण योजना कोविड lockdown के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहे एवं विद्यार्थियों के लर्निग लेवल पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ है। कई विघार्थी अपेक्षित ग्रेड स्तर से पीछे रह गए हैं। इन कठिन परिस्थितियों में बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु सभी उपलब्ध संसाधनों की सहायता से बच्चों के अध्ययन में निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें 100% प्रयास करने होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ब्रिजकोर्स - शिक्षक वर्कबुक/ विद्यार्थी वर्क बुक Download PDF लिंक देने वाले है जिससे आप आसानी से पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
Vimarsh portal 2023 : ब्रिजकोर्स - शिक्षक वर्कबुक/ विद्यार्थी वर्क बुक पीडीऍफ़
इस वर्ष की शिक्षण योजना के अंतर्गत पाठ्यक्रम अनुसार अध्ययन के अलावा 3 प्रमुख कार्य किए जाएंगे:
1. ब्रिज कोर्स (सितम्बर एवं अक्टूबर)
कक्षा 9वीं के सभी विद्यार्थी अंग्रेजी, हिन्दी एवं गणित के कालखंड में ब्रिज कोर्स का अध्ययन करेंगे।
चूंकि कक्षा 9वीं के विद्यार्थी पिछले वर्ष कोविड-संबंधित lockdown के तहत विघालय नहीं गए थे, इसीलिए उन्हे अपेक्षित ग्रेड स्तर पर लाने हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता है।
2. विज्ञान में पिछले ग्रेड के आवश्यक दक्षताओं (अर्थात कक्षा 9वीं से संबंधित कक्षा 6ठी, 7वीं एवं 8वीं के चयनित महत्वपूर्ण topics) पर अध्यापन (नियमित पाठ्यक्रम संबंधित अध्ययन के साथ)
आवश्यक दक्षताओं का अध्ययन कर विघार्थी आसानी से अपने वर्तमान ग्रेड स्तर के पाठ्यक्रम को समझने में सक्षम होंगे।
इस प्रक्रिया में सभी विद्यार्थियों का पूर्व कक्षा की अवधारणाओं पर रिविज़न भी हो जाएगा।
3. रेमेडियल module (नवंबर से जनवरी)
गत वर्षों के समान इस वर्ष भी अर्द्धवार्षिक परीक्षा में D एवं E ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षा आयोजित की जाएगी।
इन कक्षाओं में ऐसे आसान topics पढ़ाए जाएंगे जिन में वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिन्ट अनुसार अधिक अंक के प्रश्न आवंटित हैं।
Class 9th ब्रिजकोर्स स्टडी मटेरियल 2023 Download PDF
9th
शिक्षक हैंडबुक – शिक्षण योजना (AY 2021-22) – BLUEPRINT
Thanks for comment