class 11th physics chapter 1 notes in hindi - प्रिय छात्रों इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा 11 फिजिक्स के चैप्टर 1 के कुछ इम्पोर्टेन्ट question देने वाले है जिसे आप तैयार करके एग्जाम में अच्छे अंक ला सकते है आपको बता दे की इस बर्ष बोर्ड द्वारा कक्षा 11 फिजिक्स के सिलेबस को कब कर दिया गया है आपको बर्ष 2023 की एग्जाम की तैयारी न्यू ब्लू प्रिंट से करना है जिससे की आप एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकते है यहाँ हम आपको कम्पलीट जानकारी class 11th physics chapter 1,class 11 physics chapter 1,class 11th physics chapter 1 in hindi,class 11 physics,physics class 11 chapter 1 in hindi,class 11 physics chapter 1 in hindi, देने वाले है.
प्रिय छात्रों आपको बता दे की इस बर्ष होने वाले एग्जाम में आपका पेपर 70 अंको का होगा और 30 अंको का प्रोजेक्ट प्रैक्टिकल होने वाला है चैप्टर 1 भौतिक जगत एवं मात्रक और मापन से 6 अंको के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे 1 अंक का 1 प्रश्न 2 अंक का 1 प्रश्न और 3 अंक का 1 प्रश्न पूछा जायेगा इस प्रकार कुल 6 अंको के प्रश्न आने वाले है एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको इस चैप्टर short Ans के question अच्छे से तैयार करना चाहिए.
गति के नियम - Click here
कार्य, ऊर्जा और शक्ति - Click here
कणो के निकाय एवं घूर्णी गति - Click here
गुरुत्वाकर्षण - Click here
ठोस एवं तरल के यांत्रिक गुण - Click here
द्रव्य के तापीय गुण एवं ऊष्मागतिकी - Click here
अणुगति का सिद्धान्त दोलन एवं तरंगे - Click here
class 11th physics chapter 1 notes in hindi- Objectives
1. विद्युत् बल्ब के आविष्कारक हैं
(a) ग्राहम बेल (b) एडीसन
(c) मैक्सवेल (d) रोण्टजन
Ans. (b) एडीसन
2. अल्बर्ट आइन्सटीन को निम्न खोज पर नोबल पुरस्कार दिया गया था
(a)आपेक्षिकता का सिद्धान्त (b) द्रव्यमान-ऊर्जा तुल्यता
(c) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव की व्याख्या (d) उपर्युक्त सभी
Ans. (c) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव की व्याख्या
3. किस भारतीय वैज्ञानिक को नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था
(a)सी. वी. रमन (b) मेघनाथ साहा
(c) होमी जे. भाभा (d) जे. सी. बोस
Ans. (a)सी. वी. रमन
4. लिवर के सिद्धान्त की खोज निम्न ने की थी
(a) मार्किमिडीज़ (b) न्यूटन
(c) कोपरनिकस (d) फैराडे
Ans. (a) मार्किमिडीज़
5. चैडविक ने निम्न की खोज की थी
(a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन (d) X-किरणें
Ans. (c) न्यूट्रॉन
6. विद्युत्-चुम्बकीय सिद्धान्त प्रतिपादन किया था
(a) नील्स बोर ने (b) जेम्स क्लार्क मैक्सवेल ने
(c) माइकल फैराडे ने (d) जोहन्स कैपलर ने।
Ans. (b) जेम्स क्लार्क मैक्सवेल ने
(B) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
1. उन सामान्य कथनों को जो यह बतलाते हैं कि प्रकृति किस प्रकार व्यवहार करती है, .............कहते हैं।
Ans. वैज्ञानिक नियम
2. महर्षि कणाद ने....................... में परमाणुवाद का प्रतिपादन किया है।
Ans. वैशेषिक दर्शन
3. रॉकेट नोदन .................के नियम पर आधारित है।
Ans. न्यूटन की गति
4. ..............................में तत्वों को उनके परमाणु क्रमांकों के अनुसार व्यवस्थित किया गया है।
Ans. आवर्त सारणी
5. भौतिकी की खोजों ने मनुष्यों की ................... और विचारधाराओं में क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है।
Ans. जीवनशैली
6. आइन्स्टीन का द्रव्यमान-ऊर्जा तुल्यता समीकरण....................है .
Ans. E=mc2
(C). उचित सम्बन्ध जोड़िये
स्तम्भ (B) स्तम्भ (A)
1. चिरसम्मत भौतिकी (a) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी
2. आधुनिक भौतिकी (b) आवर्त सारणी
3. तकनीकी (c) यांत्रिकी)
4. रसायन विज्ञान (d) अनुप्रयुक्त भौतिकी
5. जीवविज्ञान (e) आपेक्षिकता
Ans. 1-c, 2-e. 3-d, 4-b, 5-a
Q. भौतिकी क्या है इसका वर्गीकरण किस प्रकार किया गया है.
Ans. भौतिकी विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत द्रव्य, ऊर्जा और उनकी अंतर्क्रियाओं (Interactions) का अध्ययन किया जाता है।
द्रव्य (Matter) - द्रव्य वह है, जिसमें द्रव्यमान होता है, से जो स्थान घेरता है और जिसका अनुभव अपनी ज्ञानेन्द्रियों से के कर सकते हैं। जैसे-लोहा, लकड़ी, कागज, वायु इत्यादि।
ऊर्जा (Energy) -कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा कहते हैं। बिना ऊर्जा व्यय के कार्य हो पाना सम्भव नहीं है। ऊर्जा कई प्रकार के होते हैं, जैसे-यांत्रिक ऊर्जा, ऊष्मीय ऊर्जा, प्रकाश ऊर्जा, ध्वनि ऊर्जा, चुम्बकीय ऊर्जा, विद्युत् ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा इत्यादि ।
भौतिकी का वर्गीकरण (Classification of Physics) भौतिकी को दो वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है
(1) चिरसम्मत भौतिकी
(2) आधुनिक भौतिकी
(1) चिरसम्मत भौतिकी ( Classical Physics) – 1900 ई. पूर्व विकसित भौतिकी को चिरसम्मत भौतिकी कहा जा
सकता है। यह यह भौतिकी स्थूल (Macroscopic) परिघटनाओं से है सम्बन्धित होती है।
इसकी मुख्य शाखाये -
यांत्रिकी, ऊष्मा और ऊष्मागतिकी, ध्वनि, प्रकाशिकी, चुम्बकत्व तथा विद्युत्
(2) आधुनिक भौतिकी (Modern Physics) – 1900 ई. के पश्चात् विकसित भौतिकी को आधुनिक भौतिकी कहते हैं। यह भौतिकी सूक्ष्म (Microscopic) परिघटनाओं से सम्बन्धित है। इसके अंतर्गत तीव्र चाल से गतिमान (प्रकाश की चाल की कोटि) पिण्डों एवं परमाणुओं के लघु संसार का अध्ययन किया जाता है।
इसकी मुख्य शाखाये - क्वाण्टम यांत्रिकी (Quantum Mechanics); आपेक्षिकता (Relativity); नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics); कण भौतिकी (Particle Physics); ठोस अवस्था भौतिकी (Solid State Physics); इलेक्ट्रॉनिकी (Electronics) आदि ।
(i) क्वाण्टम यांत्रिकी - इसके अंतर्गत अतिसूक्ष्म कणों के यांत्रिक व्यवहारों का अध्ययन किया जाता है
(ii) आपेक्षिकता - इसके अंतर्गत उन कणों के व्यवहारों का अध्ययन किया जाता है जिनका वेग प्रकाश के वेग के क्रम का होता है।
Download PDF class 11th physics chapter 1 notes in hindi - भौतिक जगत एवं मात्रक और मापनclass 11th physics chapter 1 notes in hindi - भौतिक जगत एवं मात्रक और मापन
Thanks for comment