Inspire Award Scholarship 2022-23 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Inspire Award manak yojna 2023 - भारत सरकार विज्ञान और प्रोद्योगिकी के प्रति छात्रों का ध्यान आकर्षित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च' (इंस्पायर) योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) प्रोग्राम आयोजित करती है. जिसका उद्देश्य छात्रों को कक्षा 6 से 10 में अध्ययन करने के लिए प्रेरित करना है। का उद्देश्य यह योजना स्कूली बच्चों के बीच रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों / नवाचारों को लक्षित करना है। ऐसे छात्र जो इस योजना में भाग लेना चाहते है वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Inspire Award manak yojna 2023 के लिए आवेदन, योग्यता और सभी सभी तरह की जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है. 

inspire scholarship,inspire scholarship 2022 new update,inspire award,inspire scholarship 2022,inspire award 2022,inspire award 2022-23,

Inspire Award Scholarship योजना क्या है

प्रिय छात्रों आपको पता होना चाहिए की Inspire Award Scholarship योजना क्या है और सरकार कौन-कौन सी योजना चलती है जिसका लाभ हम ले सके तो आपको बता दे की भारत (एनआईएफ), डीएसटी की एक स्वायत्त संस्था, का लक्ष्य 10-15 वर्ष के आयु वर्ग के कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले छात्रों को प्रेरित करना है। इस योजना का उद्देश्य विज्ञान में निहित दस लाख मूल विचारों / नवाचारों को लक्षित करना है। स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक अनुप्रयोग करना है. जो छात्र इस योजना में भाग लेना चाहते है वे अपना प्रोजेक्ट बना कर 30 सितम्बर तक स्कूल में जमा कर सकते है स्कूल से आपका रजिस्ट्रेशन कर प्रोजेक्ट को ऑनलाइन सबमिट कर दिया जायेगा. 
Inspire Award Scholarship 2022-23 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Inspire Scholarship 2022-23 Education Qualification

प्रिय छात्रों आपको मन में यह सवाल अवश्य होगा की Inspire Award Scholarship 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए एजुकेशन क्या होना चाहिए तो आपको बता दे की यदि कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट है तो आप इस योजना में भाग ले सकते है इसके अलावा यदि आप कॉलेज के स्टूडेंट है तो भी इस योजना के लिए आप पात्रता रखते है. Inspire Award Scholarship 2022-23 में भाग लेने के लिए आपको ऑनलाइन enrollment फॉर्म भरना होगा जिसकी लास्ट डेट 30 सितम्बर है.

Inspire Award 2022-23 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि:-

Inspire Award Online आवेदन प्रारंभ तिथि01 जुलाई 2022 से
Inspire Award Online आवेदन अंतिम तिथि30 अगस्त 2022 तक
कक्षा स्तरकक्षा 6वीं से 10वीं तक
आयु स्तर10 वर्ष से 15 वर्ष तक
ऑनलाइन आवेदन सम्बंधित निर्देशClick here
Online रजिस्ट्रेशन हेतु लिंकClick here


Important Documents for Inspire Online Application

  • Community/Caste Certificate 
  • Eligibility Note/Advisory Note (if Provided by the State/Central Board) 
  • Class XII Mark Sheet 
  • Class X Mark Sheet pf Certificate 
  • Certificate Specifying Bank or Award in JEE (Main)/Jee (Advanced)/ NEET/KVPY/JBNSTS/NTSE/International Olympic Medalists
  • Endorsement Form. Certificate by the Principle of the College/Director of the Institute/Registrar of the University 
  • Any Other Sporting Documents 

Inspire Award 2022-23 के लिए New Registration कैसे करें 

प्रिय छात्रों यदि पहली बार इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है जिससे आपका रजिस्ट्रेशन किया जा सके है 
  • सबसे पहले आपको इंस्पायर अवार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट online-inspire.gov.in पर विसिट  कीजिये. 
  • अब होम पेज में For New Registration - Click Here. पर क्लिक कीजिये जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है. 
  • अब आपको अपने स्कूल का 11 अंको का UDISE CODE डालने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करना है  
  • जैसे ही आप SUBMIT बटन पर क्लिक करते है  New Registration Form For New School Authority का एक पेज ओपन होगा इसमें अपने स्कूल की पूरी डिटैल भरने के बाद Save & Next पर टैप करें। 
  • इस प्रकार आप बताये गए स्टेप का फॉलो करके New Registration कर सकते है। 

इंस्पायर अवार्ड मानक 2019 20!Inspire Award!Student Registration,School Login


इंस्पायर अवार्ड मानक Project submit कैसे करें  - क्लिक here 

Frequently Asked Questions

Q1. What is INSPIRE AWARDS?
Ans. - INSPIRE AWARDS विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार द्वारा संकल्पित और विकसित प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।

Q2. इंस्पायर अवार्ड्स-मानक का मूल उद्देश्य क्या है?
Ans. - कम उम्र में छात्रों को प्रेरित करने और कक्षा 6 से 10 . में पढ़ने वाले छात्रों को प्रेरित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.

Q3. इस योजना में कौन भाग ले सकता है?
Ans. कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट इस योजना में भाग ले सकते है. 

Q4. What is the process of idea/innovation submission?
Ans. विद्यालय में छात्रों के विचारों आईडिया को प्रस्तुत किया जाता है. 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.